बैंकॉक में भूकंप का खौफनाक मंजर! ऊंची इमारत में फंसा कोरियाई परिवार, Video वायरल
म्यांमार में 7.7 और 6.4 तीव्रता के दो शक्तिशाली भूकंप आने के बाद थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी तेज झटके महसूस किए गए. इससे ऊंची इमारतें हिलने लगीं और अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान की कई वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक वीडियो में एक कोरियाई परिवार 31वीं मंजिल पर फंसे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक बच्चा डर से चिल्लाता हुआ सुनाई दे रहा है.

म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे ऊंची इमारतें हिल उठी. इस दौरान एक कोरियाई परिवार 31वीं मंजिल पर फंस गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में छत पर बने पूल का पानी इमारत से नीचे गिरता दिख रहा है, जिससे ऐसा लग रहा था जैसे इमारत से झरना बह रहा हो.
भूकंप के दौरान ऊंची इमारत में फंसा परिवार
शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 और 6.4 तीव्रता के दो भूकंप आए, जिनका असर बैंकॉक तक देखा गया. एक कोरियाई परिवार ऊंची इमारत में था, जब अचानक तेज झटकों से इमारत हिलने लगी. इस दौरान परिवार का बच्चा घबराकर चिल्लाने लगा. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह भयावह मंजर देखा जा सकता है.
อีนี่อยู่ชั้นดาดฟ้าคอนโด พร้อมลูกค้า ครอบครัวเกาหลีกับลูกน้อยอะ ตอนแรกก็นึกว่าตัวเองเวียนหัว🥲🥲🥲🥲
— oyasumi (@msuhcoff) March 28, 2025
#แผ่นดินไหว pic.twitter.com/tIwvmz2X0D
छत पर बने पूल से बहता दिखा झरना
भूकंप के झटकों के कारण ऊंची इमारतों के पूल में पानी उफान मारने लगा. वीडियो में दिखा कि पूल का पानी इमारत के किनारों से गिरने लगा, जिससे ऐसा लग रहा था मानो छत से झरना बह रहा हो. इस दृश्य ने लोगों में और दहशत पैदा कर दी.
परिवार सुरक्षित, सीढ़ियों से उतरे नीचे
हालांकि, बाद में वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने सभी को आश्वस्त किया कि कोरियाई परिवार पूरी तरह सुरक्षित है. "हम 31वीं मंजिल से नीचे आ चुके हैं. छोटा बच्चा भी सुरक्षित है. उसने सीढ़ियां चढ़ते समय भी कोई शिकायत नहीं की," यूजर ने लिखा.
बैंकॉक में गगनचुंबी इमारत गिरी
इस भूकंप के कारण सिर्फ ऊंची इमारतों में कंपन ही नहीं हुआ, बल्कि एक निर्माणाधीन 30 मंजिला गगनचुंबी इमारत भी ढह गई. इस इमारत का इस्तेमाल सरकारी कार्यालयों के लिए किया जाना था, लेकिन भूकंप के झटकों के कारण यह ध्वस्त हो गई और इसमें काम कर रहे 43 मजदूर फंस गए.
อีนี่อยู่ชั้นดาดฟ้าคอนโด พร้อมลูกค้า ครอบครัวเกาหลีกับลูกน้อยอะ ตอนแรกก็นึกว่าตัวเองเวียนหัว🥲🥲🥲🥲
— oyasumi (@msuhcoff) March 28, 2025
#แผ่นดินไหว pic.twitter.com/tIwvmz2X0D
म्यांमार में था भूकंप का केंद्र
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र म्यांमार के मोनयवा शहर से 50 किलोमीटर पूर्व में था. इस भूकंप के झटके म्यांमार के अलावा बैंकॉक और अन्य इलाकों में भी महसूस किए गए.