यहां महज 85 रुपए में बिक रहे हैं घर, बस माननी होगी ये शर्त
Cheap Houses: हर कोई चाहता है कि उसका अपना घर हो. उसके लिए वो जिंदगी भर कमाता है. लेकिन क्या हो अगर हम कहें कि एक जगह महज 85 रुपए में शानदार घर बिक रहा हो. विश्वास नहीं होता ना? इटली के "संबुका" शहर में सिर्फ 85 रुपये (1 डॉलर) में घर खरीदने का मौका मिल रहा है.
Cheap Houses: अगर आपको कोई कहे कि सिर्फ 85 रुपये में आप अपना घर खरीद सकते हैं, तो शायद यकीन करना मुश्किल हो. लेकिन यह हकीकत है. इटली में एक ऐसा शहर है, जो महज 85 रुपये यानी 1 डॉलर में घर बेच रहा है. इतना ही नहीं, यह घर शानदार लोकेशन पर, समुद्र किनारे और पहाड़ी की चोटी पर स्थित हैं.
इस अनोखी पहल के पीछे मकसद है शहर को वीरान होने से बचाना. इटली का यह खूबसूरत शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहर के लिए मशहूर है, लेकिन बढ़ते पलायन के कारण यहां की आबादी तेजी से घट रही है. अब जानिए इस आकर्षक ऑफर की शर्तें.
1 डॉलर में घर
यह ऑफर इटली के "संबुका" शहर में उपलब्ध है. मेडिटेरेनियन समुद्र के किनारे स्थित यह शहर पहाड़ की चोटी पर बसा है. अपनी बेहतरीन लोकेशन के बावजूद, लोग यहां से बड़े शहरों की ओर पलायन कर चुके हैं. इसी कारण इस शहर की सिविक अथॉरिटी ने "1 डॉलर होम स्कीम" की शुरुआत की है.
85 रुपये में घर खरीदने की शर्तें
1 डॉलर में घर खरीदने की पहली शर्त है कि खरीदार को पहले 5,000 पाउंड (लगभग 4 लाख रुपये) की रिफंडेबल सिक्योरिटी जमा करनी होगी. दूसरी शर्त यह है कि मकान का जीर्णोद्धार तीन साल के भीतर पूरा करना होगा. जीर्णोद्धार पर न्यूनतम खर्च 15,000 पाउंड (लगभग 12 लाख रुपये) आएगा. जब खरीदार यह कार्य पूरा कर लेगा, तो उसकी सिक्योरिटी राशि लौटा दी जाएगी.
क्यों उठाना पड़ा यह कदम?
संबुका शहर प्राचीन यूनानियों द्वारा बसाया गया था. यह शहर अपनी ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है. लेकिन बढ़ते पलायन ने शहर को वीरान होने के कगार पर ला खड़ा किया. इसे बचाने और यहां नई जिंदगी लाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने यह योजना शुरू की है.