इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे को अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीख में मनाया जाता है. भारत के साथ साथ मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात, संयुक्त राज्य अमेरिका और बांग्लादेश जैसे कई देशों में अगस्त के पहले संडे को मनाया जाता है. वहीं दूसरे देशों में इसे 30 जुलाई को मनाया जाता है.
फ्रेंडशिप डे को पहली बार 1958 में मनाया गया था. पराग्वे में 30 जुलाई 1958 को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने का प्रस्ताव पेश किया गया था.
इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने 2011 में 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे का ऐलान किया था. लेकिन कई देस ऐसे हैं जहां पर अगस्त महीने के पहले रविवार को ये दिन मनाया जाता है. जिसमें भारत समेत कई देश शामिल हैं.
हमारे जीवन में दोस्तों के महत्व को दिखाने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. कहा जाता है कि दोस्त ही आपकी हर परिस्थिति में साथ देता है. जो सच्चे दोस्त होते हैं वो हर मुश्किल समय में साथ खड़े रहते हैं.
कहते हैं दोस्ती एक ऐसा खूबसूरत रिश्ता है जिसमें उम्र, रंग और जाति की कोई बंदिश नहीं होती है. आज फ्रेंडशिप डे के इस खास मौके पर अपने दोस्तों को खास बनाते हुए उनको याद कीजिए. अपने दोस्त से अगर आप मिल नहीं सकते हैं तो कम से कम एक प्यारा सा संदेश आज के दिन उनको भेजिए.