ना सिगरेट, ना शराब... बेंगलुरु में कैसे 22 साल का युवक सिर्फ ₹20,000 में आराम से बिता रहा जिंदगी?
बेंगलुरु जैसे महंगे शहर में एक 22 वर्षीय युवक ने 20,000 रुपये में संतुलित जीवन जीकर सभी को चौंका दिया है. उसकी सादगी और खर्च प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर तारीफें बटोरी और युवाओं को सोचने पर मजबूर कर दिया.

बेंगलुरु जैसे महंगे शहर में 20 हजार की सैलरी में आरामदायक जीवन जीना आज के समय में किसी चमत्कार से कम नहीं, लेकिन एक 22 साल के Reddit यूजर ने इसे कर दिखाया है. अपनी सादगीपूर्ण लेकिन संतुलित जीवनशैली को साझा करते हुए उसने ना केवल सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, बल्कि लाखों युवाओं को अपनी खर्च करने की आदतों पर फिर से सोचने को मजबूर कर दिया.
इस युवक ने Reddit पर अपने मासिक खर्चो का विस्तृत ब्योरा साझा किया, जिसे देखकर लोग हैरान भी हुए और प्रेरित भी. उसकी पोस्ट तेजी से वायरल हो गई है और कई यूजर्स ने उसकी वित्तीय समझ की सराहना की है.
बेंगलुरु में सिर्फ ₹20,000 में कैसे चल रहा घर?
इस Reddit यूजर ने बताया कि वो बीते 6 महीनों से बेंगलुरु में अकेले रह रहा है और किराया दोस्तों के साथ साझा करता है. उसका मासिक खर्च कुछ इस प्रकार है:-
खर्चा खाने पर: 8,000 रुपये
किराया (23,000 रुपये घर में हिस्सा): 9,000 रुपये
यातायात (पब्लिक ट्रांसपोर्ट और Rapido): 2,000 रुपये
अन्य खर्च (साफ-सफाई, टॉयलेटरीज़ आदि): 2,000 रुपये
कुल मिलाकर: 21,000 रुपये में उसकी पूरी महीने की जरूरतें पूरी हो जाती हैं.
सादा जीवन, स्पष्ट सोच
यूजर ने बताया कि वो ना तो शराब पीता है, ना ही सिगरेट और ना ही पार्टी करता है. इन्हीं आदतों की वजह से वो अपने खर्चो को नियंत्रण में रख पाता है. हालांकि उसने ये भी कहा कि मेरी तरह मत बनो - अगर आप उस तरह के व्यक्ति हैं तो बाहर जाओ और अपने 20 के दशक का आनंद लो.'
6 months of living alone in India — here's what my monthly expenses look like
byu/adarshhehe inpersonalfinanceindia
सोशल मीडिया पर मिली जमकर तारीफ
Reddit पर इस पोस्ट को लेकर लोग काफी भावुक हुए और ढेरों सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा- You are doing great, man! जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो 22,000 कमाकर 14,000 खर्च कर देता था, वो भी 6 साल पहले.' इस पोस्ट ने नई बहस को छेड़ दिया है कि सैलरी से ज्यादा जरूरी है आपकी जीवनशैली और प्राथमिकताएं. एक यूजर ने लिखा-
लोग 40–50 हज़ार रुपये में आराम से रह रहे हैं और कुछ 2–3 लाख रुपये कमा कर भी परेशान हैं. बात खर्च की सोच और संतुलन की है.


