Ajab-Gajab: इस देश की कैसी है ये परंपरा, बिना कपड़े पहने गुजारती हैं महिलाएं अपना जीवन

Ajab-Gajab: एक ऐसा देश जहां पर नहीं पहनती महिलाएं कपड़े, बिना कपड़ों के ही वह अपना पूरा जीवन गुजारती हैं. इतना ही नहीं यह परंपरा उन महिलाओं पर भी लागू की जाती है जो कि यहां पर घूमने के लिए आती हैं.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • दुनिया में ऐसी कई परंपराएं होती हैं जिनके बारे में आप ने कभी नहीं सुना.

Ajab-Gajab: दुनिया में ऐसी कई परंपराएं होती हैं जिनके बारे में आप ने कभी नहीं सुना होगा और न ही कभी देखा होगा. दुनिया में आज भी ऐसी जगह मौजूद हैं जहां पर ऐसी परंपराओं को निभाया जाता है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते हैं. दुनिया में कई रहस्यमय राज छुपे हुए हैं जिनके बारे में दुनिया को अभी तक कुछ नहीं पता है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कुछ ऐसी परंपराओं को निभाया जाता है जिसके बारे में सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे.इस जगह पर महिलाएं बिना कपड़े पहने ही अपनी पूरा जीवन गुजार देती हैं. 

बाहर से आईं महिलाओं को भी निभानी पड़ती है ये परंपरा

सदियों से इस परंपरा को निभाने वाली महिलाएं अपना जीवन बिना कपड़ों के गुजारती है इतना ही नहीं कहा जाता है कि जो महिला इस जगह पर आती है चाहें वह घूमने के लिए आई हो उसे भी 5 दिनों तक बिना कपड़े पहनें रहना पड़ता है.

यह परंपरा सावन के महीने में खासकर निभाई जाती है. यह एक ऐसी परंपरा है जो हिमाचल प्रदेश में स्थित मणिकर्ण घाटी में निभी जा रही है. माना जाता है कि जब महिलाएं ये परंपराएं निभाती हैं तब तक कोई भी पुरुष उनके आस-पास नहीं रहता है और घर के अंदर ही बंद रहती है न हंसती हैं और न रोती हैं.

करता था राक्षस परेशान

हिमाचल प्रदेश के गांव के लोगों का कहना है कि सदियों पहले एक राक्षस था जो कि सजी-धजी शादीशुदा महिलाओं को उठकर ले जाता था और आते-जाते उन्हें परेशान किया करता था. राक्षस अक्सर सुंदर महिलाओं को उठाकर ले जाया करता था और उनके साथ अत्याचार करता था.

जब अधिक महिलाओं पर इसका संकट आने लगा तो देवताओं ने राक्षस का वध करके महिलाओं को इससे बचाया. उसके बाद से ही यह परंपरा चली आ रही है यदि किसी महिला ने इस परंपरा को नहीं निभाया तो उसका जीवन अशुभ हो जाता है.

calender
25 August 2023, 11:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो