पति और नौकरी छोड़, रोलर स्केटिंग से 45 किलो वजन घटाया – जानिए कैसे बदली एक महिला की ज़िन्दगी!

38 वर्षीय कोनी स्टोवर्स ने अपने जीवन में बड़े बदलाव किए. एक तरफ जहां उन्होंने अपने पति और नौकरी को अलविदा कहा, वहीं दूसरी तरफ एक नया शौक—रोलर स्केटिंग—अपना कर 45 किलो वजन घटाया. कोनी ने बताया कि कैसे एक वक्त में शराब और भोजन का सहारा लेकर उनका वजन बढ़ा लेकिन अब उन्होंने अपनी जिदगी को पूरी तरह से बदल लिया है. जानिए, कैसे उन्होंने अपनी जिंदगी के इस संघर्ष को जीतकर आज खुद को फिर से फिट और आत्मविश्वासी बना लिया है!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Trending Story: क्या आपने कभी सोचा है कि अपने जीवन में एक बदलाव के लिए क्या कुछ छोड़ना पड़ सकता है? अगर नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपनी पुरानी ज़िंदगी को अलविदा कहकर न केवल अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुधार लिया, बल्कि अपने जीवन को एक नई दिशा भी दी.

खुशी के लिए शराब और भोजन का सहारा लेने वाली कोनी

यह कहानी है अमेरिका के रोड आइलैंड की रहने वाली 38 वर्षीय कोनी स्टोवर्स की. एक समय था जब उनकी ज़िंदगी से हर चीज़ सही लगती थी—उन्हें एक अच्छी नौकरी, प्यारी सी बेटी, और खुशहाल परिवार मिला हुआ था. लेकिन अंदर से वो ख़ुद को बुरी तरह से फंसा हुआ महसूस करती थीं. उनका मन काम में नहीं लगता था, और इस निराशा में उन्होंने शराब और भोजन का सहारा लेना शुरू कर दिया. नतीजा ये हुआ कि उनका वजन बढ़ने लगा और वो 136 किलो तक पहुंच गईं.

कोनी का फैसला: खुद को चुनने का वक्त

2021 में कोनी ने अपने जीवन को बदलने का सख्त फैसला लिया. उन्होंने सबसे पहले अपने पति को छोड़ने का निर्णय लिया, क्योंकि उन्हें लगा कि अब उनकी ज़िंदगी को सिर्फ खुद के लिए जीने की जरूरत है. इसके बाद, उन्होंने अपनी ऊंची सैलरी वाली नौकरी भी छोड़ दी और अपना खुद का रियल एस्टेट बिजनेस शुरू किया.

रोलर स्केटिंग ने दिया नया जीवन

इस सब बदलाव के बीच कोनी को एक नया शौक मिला—रोलर स्केटिंग. जब उन्होंने पहली बार स्केटिंग करना शुरू किया, तो उनके लिए ये एक नई शुरुआत की तरह था. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए एक नई जिंदगी की शुरुआत थी. स्केटिंग ने मुझे बचाया, इसने मुझे फिर से अपने जैसा महसूस कराया." स्केटिंग करते हुए उनके आत्मविश्वास में भी काफी बढ़ोतरी हुई.

वजन घटाने का सफर: 100 पाउंड कम किए

कोनी ने बताया कि स्केटिंग के बाद उनका वजन लगभग 45 किलो (100 पाउंड) घटा. पहले 297 पाउंड (136 किलो) की कोनी आज फिट और स्वस्थ हैं. "मैंने वजन तो कम किया, लेकिन उससे भी ज्यादा मुझे आत्मविश्वास और ताकत मिली है. यह मुझे एक नई जिंदगी मिली," कोनी ने खुशी के साथ कहा.

कोनी की प्रेरणा: किसी भी उम्र में बदलाव संभव है

आज, कोनी एक सफल रियल एस्टेट व्यवसाय चला रही हैं और दुनिया भर में रोलर स्केटिंग करती हैं. उनका असली उद्देश्य दूसरों को यह प्रेरित करना है कि बदलाव किसी भी उम्र में संभव है. "आपको अटकने की जरूरत नहीं है. आपको अपनी स्थिति को स्वीकार करने के बजाय, उसे बदलने के लिए कदम उठाना चाहिए," उन्होंने कहा.

कोनी की इस प्रेरणादायक यात्रा से हमें यह सिखने को मिलता है कि जीवन में कभी भी नया कदम उठाना संभव है और अगर आप खुद को चुनते हैं, तो आपकी ज़िंदगी में बदलाव आ सकता है.

calender
29 March 2025, 09:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag