Monsoon: बरसात में जोंक से ऐसे पाएं छुटकारा.......
भारत में कई जगह इन दिनों ख़ूब बारिश हो रही है. ऐसे में कीड़े निकलने शुरू हो जाते हैं, बेसिन की नाली या बाथरूम की नाली से कीड़े घर में घुस आते हैं. ऐसे में अगर खून चूसने वाला जोंक अगर घर में आ जाए तो इससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है, जानते हैं कुछ घरेलू उपाय...
Monsoon
घर में किस रस्ते से ये जोंक आया है, सबसे पहले इस चीज़ का पता लगाना चाहिए. बाथरूम की नाली या बेसिन की नाली में छोटे छेद वाली जाली का इस्तेमाल करना चाहिए.
Monsoon
जोंक पर नमक छिड़कने से वो मर जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नमक में कुछ रासायनिक गुण होते हैं, जो जोंक की स्किन पर बुरा असर डालते हैं.
Monsoon
जोंक पर आप केरोसिन ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 1 लीटर पानी में एक कप केरोसिन ऑयल मिलाएं और इसका छिड़काव अपने घर में या घर के आसपास कर दें.
Monsoon
इसको भागने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. एक मग पानी में 2 से 3 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और इसका छिड़काव घर की नालियों में या जोंक वाली जगह पर कर दें.
Monsoon
भारत में प्राचीन काल से जोंक थेरेपी से इलाज किया जाता था . इस थेरेपी से खून से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है ये ब्लड को प्यूरिफाई भी करता है.