घर में किस रस्ते से ये जोंक आया है, सबसे पहले इस चीज़ का पता लगाना चाहिए. बाथरूम की नाली या बेसिन की नाली में छोटे छेद वाली जाली का इस्तेमाल करना चाहिए.
जोंक पर नमक छिड़कने से वो मर जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नमक में कुछ रासायनिक गुण होते हैं, जो जोंक की स्किन पर बुरा असर डालते हैं.
जोंक पर आप केरोसिन ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 1 लीटर पानी में एक कप केरोसिन ऑयल मिलाएं और इसका छिड़काव अपने घर में या घर के आसपास कर दें.
इसको भागने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. एक मग पानी में 2 से 3 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और इसका छिड़काव घर की नालियों में या जोंक वाली जगह पर कर दें.
भारत में प्राचीन काल से जोंक थेरेपी से इलाज किया जाता था . इस थेरेपी से खून से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है ये ब्लड को प्यूरिफाई भी करता है.