Merry Christmas Wishes: क्रिसमस पर अपनों को करना चाहते है विश, तो ऐसे करें ....

Merry Christmas Wishes: क्रिसमस ईसाईयों का त्यौहार है. जो 25 दिसंबर यानि आज के दिन मनाया जाता है. इस दिन लोग क्रिसमस ट्री को सजाते है, साथ ही अपने दोस्तों घरवालों को विश करते है, और अपनों को साथ अच्छा समय बिताते है.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Merry Christmas Wishes: क्रिसमस डे एक ऐसा दिन होता है, जिस दिन पूरे विश्व में इसाई धर्म के लोग ईसा मसीह के सामने मोमबत्ती जलाकर अच्छे भविष्य की दुआ मंगाते हैं. आज के दिन लोग क्रिसमस ट्री को सजाते है, साथ ही दोस्तों और घरवालों को गिफ्ट और मिठाईयां देते हैं. लेकिन अगर आप अपनों को विश करने के लिए कुछ हटके सोच रहे है, तो ऐसे करें विश....

Merry Christmas Captions 2023

1) सांता का प्यार, ईश्वर का दुलार,
क्रिसमस का त्योहार 
संग लेकर आए ढेर सारी खुशियां अपार !
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार !

2) इस क्रिसमस आपका जीवन  
   क्रिसमस ट्री की तरह
   हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे !
   मैरी क्रिसमस 2023 !

3) हर किसी के दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार।
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
क्रिसमस को हम सब करें वेलकम।

4) चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारो ने आसमान सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.
क्रिसमस डे की शुभकामनाएं

5)  जीसस का हाथ हो
जीसस का साथ हो
जीसस का निवास हो
आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो.
क्रिसमस डे की शुभकामनाएं

6) इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे.
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई.

7) होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग.
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई.

8) बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा.
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई.

Topics

calender
25 December 2023, 09:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो