Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक अजीब मामला सामने आया है. नीमच के एक सरपंच अपनी महिला मित्र के साथ होटल में समय बिता रहे थे, जो उनके घर से 210 किलोमीटर दूर था. लेकिन सरपंच को यह नहीं पता था कि उनकी पत्नी उन पर नजर रख रही थी. जैसे ही सरपंच अपनी महिला मित्र के साथ होटल से बाहर निकले और कार में बैठने लगे, अचानक उनकी पत्नी सामने खड़ी हो गई. यह देखकर सरपंच के होश उड़ गए.
जानकारी के अनुसार, सरपंच अपनी महिला मित्र से बात कर रहे थे, और उनकी पत्नी को यह बात उनके मोबाइल से पता चल गई. जैसे ही पत्नी को यह जानकारी मिली कि सरपंच उज्जैन के एक होटल में महिला मित्र के साथ ठहरे हैं, वह भी नीमच से कार लेकर होटल आ गई और होटल के बाहर इंतजार करने लगी. जैसे ही सरपंच अपनी महिला मित्र के साथ बाहर निकले, पत्नी अपने परिवार के साथ वहां पहुंची और सरपंच को पकड़ लिया.
सरपंच जैसे ही अपनी महिला मित्र के साथ बाहर आए, पत्नी उनके सामने खड़ी हो गई और सरपंच को पकड़ लिया. फिर पत्नी ने महिला मित्र की पिटाई शुरू कर दी. महिला मित्र ने पूछा, "तुम कौन हो?" तो पत्नी ने जवाब दिया, "हम तुम्हें थाने ले चलेंगे, वहां बताती हूं." होटल के बाहर यह घटनाक्रम देख लोग इकट्ठे हो गए. इस दौरान सरपंच चुपचाप अपनी कार में बैठे रहे और उनका परिवार यह सब वीडियो बना रहा था, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
सरपंच जितेंद्र माली की पहली शादी लगभग 20 साल पहले हुई थी, लेकिन अब वह अपनी पहली पत्नी के साथ नहीं रहते. फिर उन्होंने 15 साल पहले दूसरी शादी की. जितेंद्र की दोनों पत्नियों से दो-दो बच्चे हैं. दूसरी पत्नी का आरोप है कि जितेंद्र एक आंगनवाड़ी में काम करने वाली लड़की से तीसरी शादी करना चाहता है, और इस कारण वह उनसे मारपीट भी करता है.
नानाखेड़ा पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि फिलहाल मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. अगर पत्नी कोई शिकायत करती है, तो पुलिस कार्रवाई करेगी. First Updated : Thursday, 14 November 2024