पत्‍नी और उसके बॉस की चुपके से फोन की बातें सुनता था पति, इस तरह कमा लिए 23 करोड़

Viral News: पति ने अपनी पत्नी की फोन पर हो रही सारी बातें सुनकर किया ऐसा काम कि पत्नी को गवानी पड़ी अपनी नौकरी. वहीं शख्स बन गया करोड़ों का मालिक, पढिए पूरी खबर.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

हाइलाइट

  • महिला इस बात से बिल्कुल भी अवगत नहीं थी कि, उसका पति अंदर ही अंदर क्या कर रहा है.
  • महिला ने अपने ऑफिस के बॉस को सारी बात बताई, मगर महिला को नौकरी से बाहर निकाल दिया गया. .

Viral News: पत्नी का किसी दूसरे मर्द के साथ चक्कर की घटना तो आपने हमेशा सुनी होगी. मगर अमेरिका में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की ऑफिस की बात सुन चरित्र पर जरा भी शक नहीं किया. मगर दिमाग में ऐसी बात आई कि, उसने लगभग 2 मिलियन डॉलर यानी 23 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. वहीं इस बात की चर्चा अभी दुनिया भर में की जा रही है, यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को वर्तमान में पता चला कि, एक युवक की पत्नी कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम किया करती थी. वहीं उस दौरान उसका पति घर पर हुआ करता था, घर पर परेशान रहने के कारण उसने अपनी पत्नी की हरकतों पर ध्यान देना शुरू किया. जिसके बाद वह अपनी पत्नी की बॉस से होने वाली सारी बाते सुनने लगा.

यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन

एस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के मुताबिक बीते दिनों कई महीनों तक टायलर लाउडन नामक शख्स की पत्नी एक बड़ी कंपनी में बीपी मर्जर का पद संभाल रही थी. इसी बीच कंपनी ने दावा किया कि वह ट्रायल सेंटर ऑफ अमेरिका इंक में शेयर खरीदने वाला है. जिसकी सूचना केवल कंपनी के अंदर ही थी, 74% प्रीमियम पर अमेरिका के ट्रायल सेंटर को खरीदा जा रहा था. मगर घर पर काम करने के दरमियान महिला को इस बात का अंदाजा ही नहीं लग पाया कि, उसकी सारे बातें उसका पति सुना करता है. पत्नी की बातें सुन पति टायलर लाउडन ने साल 2023 के फरवरी में अपने ब्रोकरेज व सेवानिवृत्ति खातों को बंद करवा कर अपने सारे पैसे उसने उस कंपनी में लगा दिए. जिससे शख्स ने लगभग 1.76 मिलियन डॉलर कमा लिए. वहीं दूसरी तरफ महिला इस बात से बिल्कुल भी अवगत नहीं थी कि, उसका पति अंदर ही अंदर क्या कर रहा है.

पत्नी ने डाली कोर्ट में तलाक की अर्जी 

दरअसल अमेरिकी अभियोजकों के मुकदमों के मुताबिक पति टायलर को अपनी पत्नी की बातचीत सुनने के बाद ट्रायल सेंटर खरीदने का ख्याल दिमाग में आया. जिसके ऊपर उसकी पत्नी 20 फीट दूर एक गृह कार्यालय में जाकर काम कर रही थी. पति को एक दिन लगा कि, अपनी सारी बातें पत्नी को बतानी चाहिए. वहीं उसने पत्नी को सारी घटना से अवगत करा दिया, जिसके बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई. साथ ही जाने के बाद तलाक का पेपर भेज दिया. इतना ही नहीं पत्नी ने ईमानदारी दिखाते हुए इस बात की खबर अपने बॉस को दी. मगर बॉस ने महिला की बात पर यकीन नहीं किया और उसे नौकरी से बाहर निकाल दिया. ऑफिस का कहना है कि, उस महिला ने जानबूझकर सारी बात पति को बताई है. 

calender
24 February 2024, 10:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो