Viral video: सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के वायरल वीडियो देखे होंगे, जिसमें डांस की, गाने-बजाने से लेकर लड़ाई-झगड़े तक की वीडियो शामिल हैं. हर घर में कभी ना कभी तो खटपट हो ही जाती हैं, खास तौर से पति और पत्नी की. जिनके लड़ाई के वीडियो भी काफी बार सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती हैं.
आपसी मनमुटाव के कारण भी पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़े हो जाते हैं. जिसके बाद वो आपस में सुलझा भी लेते हैं. लेकिन कई बार विवाद इतना गहरा जाता हैं कि मामला मारपीट तक जा पहुंचता हैं. कुछ ऐसा ही हुआ एक वायरल वीडियो में, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ हैं. वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि एक शख्स को काफी बुरी तरह से पीटा जा रहा है. इस शख्स को पीटे जाने की वजह ये हैं कि पत्नी ने अपने पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. वीडियो में दिख रहा हैं कि कैसे एक व्यक्ति के साथ पत्नी अपने पति के साथ जमकर मारपीट कर रही हैं. अपने ही पति की इज्जत का जनाजा उसकी पत्नी ने सबके सामने निकाल दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर @Ghar Ke Kalesh के अकाउंट से शेयर किया गया है. वहीं, इस वीडियो को 82 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. इसके साथ ही, लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी सामने रखी है.
First Updated : Wednesday, 08 January 2025