score Card

पति, पत्नी और वो नीला ड्रम... शादी में मिला ऐसा गिफ्ट; इंटरनेट पर आग की तरह फैला Video

हालहीं में एक शादी ऐसी हुई है, जिसमें दूल्हे पक्ष वालों ने गिफ्ट में एक बड़ा नीला प्लास्टिक का ड्रम गिफ्ट किया. जिसके बाद से ही दूल्हा हैरान दिखने लगा तो वहीं दुल्हन इस गिफ्ट को देखकर हंस रही थी.

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक शादी इंटरनेट पर इन दिनों खूब चर्चा में हैं. जब दूल्हे पक्ष के मेहमानों ने उन्हें एक बड़ा नीला प्लास्टिक का ड्रम गिफ्ट में दिया. ये मेरठ हत्याकांड की याद दिलाता है, जिसमें एक महिला ने अपने पति के शरीर को टुकड़ों में काट दिया था और उन्हें एक ऐसे ही ड्रम में छिपा दिया था.

ये गिफ्ट जयमाला समारोह के तुरंत बाद दिया गया, जब कपल मेहमानों का अभिवादन कर रहा था. शुभचिंतकों में दूल्हे के दोस्त भी शामिल थे, जो भारी भरकम नीले रंग का ड्रम लेकर आए थे. दूल्हा हैरान दिख रहा था, जबकि दुल्हन गिफ्ट देखकर हंस रही थी. हालांकि, सभी को ये मजेदार नहीं लगा. इससे लोगों को मेरठ की घटना याद आ गई.

कमेंट में लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को एक्स पर इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया- इससे बुरा मजाक और क्या हो सकता है! शादी जैसे खुशी के मौके पर एक जघन्य हत्या को मजाक के तौर पर याद करना बिल्कुल उचित नहीं है. एक यूजर ने कमेंट किया- दुनिया मानसिक रूप से बीमार हो गई है, लोगों ने हर गली में इस हत्याकांड का मजाक उड़ाया है, जब ये खुद के साथ होता है, तब पता चलता है कि ये उसका अपना है. एक टिप्पणी में लिखा था- ऐसे दोस्तों के साथ, किसी को भी दुश्मनों की जरूरत नहीं होती. किसी ने लिखा- बेवकूफों की कमी नहीं है, वे दुल्हन को भड़का रहे हैं. 

क्या है मेरठ सीमेंट हत्याकांड?

4 मार्च को 32 साल के पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उनके प्रेमी साहिल शुक्ला ने हत्या कर दी थी. पुलिस जांच के अनुसार, मुस्कान ने पहले अपने पति के खाने में नशीला पदार्थ मिलाया. फिर उसने और साहिल ने कसाई के चाकू से उन पर बेरहमी से हमला किया, उनके दिल पर कई बार वार किए और उनका गला रेत दिया. इसके बाद दोनों ने उसके शरीर के 15 टुकड़े किए और उन्हें नीले रंग के ड्रम में छिपा दिया. उन्होंने गंध को बाहर जाने से रोकने के लिए इसे सीमेंट से सील कर दिया. 18 मार्च तक हत्या का पता नहीं चला, जब सौरभ की 6 साल की बेटी ने अपनी दादी से कहा- पापा ड्रम में हैं.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि सौरभ का सिर काटा गया था, दोनों हाथ कलाइयों से काटे गए थे और उसके पैरों को कंटेनर के अंदर फिट करने के लिए जबरदस्ती मोड़ा गया था. पोस्टमार्टम में शामिल एक डॉक्टर ने बताया कि शव को ड्रम में डाल दिया गया और फिर उसमें धूल और सीमेंट भर दिया गया. सीमेंट में शव जम गया और हवा की कमी के कारण सड़ नहीं पाया. घटना को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल होली मनाने के लिए मनाली चले गए. वे सौरभ के फोन से उसके परिवार को मैसेज भेजकर गुमराह करते रहे. दोनों आरोपी फिलहाल मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. 

calender
21 April 2025, 06:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag