'बांग्लादेश बना दूंगा…’: तांत्रिक की धमकी, पुलिस में शिकायत पर पड़ोसी का जबड़ा तोड़ा

उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में एक व्यापारी की बुजुर्ग मां पर कट्टरपंथी अली मोहम्मद ने जानलेवा हमला किया. महिला ने अपने पड़ोसी के खिलाफ जादू टोना और तंत्र-मंत्र की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिससे आरोपी बौखलाया हुआ था. अली मोहम्मद ने लोहे की रॉड से मीना गुप्ता पर हमला किया, जिससे उनके दांत टूट गए और उनका जबड़ा फ्रैक्चर हो गया, उसने मीना गुप्ता का गला दबाने की भी कोशिश की, हमले के बाद, अली मोहम्मद ने धमकी दी कि अगर वे नहीं भागीं, तो वह उन्हें बांग्लादेश बना देगा.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

UP Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक व्यापारी की बुजुर्ग मां को कट्टरपंथी ने निशाना बनाया है. महिला ने पुलिस में अपने पड़ोसी के खिलाफ जादू टोना और तंत्र-मंत्र के मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसी कारण आरोपी अली मोहम्मद बौखलाया हुआ था और उसने महिला और उसके पूरे परिवार को धमकी भी दी थी. हाल ही में, अली मोहम्मद ने अंकित की मां मीना गुप्ता पर जानलेवा हमला कर दिया.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अली मोहम्मद ने लोहे की रॉड से अंकित की मां मीना गुप्ता पर हमला किया, जिसके कारण उनके दांत टूट गए. अली मोहम्मद ने मीना गुप्ता का गला दबाने की कोशिश की और जब उन्होंने चीख पुकार की, तो उसने उनके जबड़े को रॉड से तोड़ दिया. इस हमले में मीना गुप्ता के कई दांत टूट गए और उनका जबड़ा पूरी तरह से फ्रैक्चर हो गया.हमले के बाद, अली मोहम्मद ने धमकी दी कि अगर वे नहीं भागीं, तो वह उन्हें बांग्लादेश बना देगा.

पीड़ित के परिवार वालों ने लगाई न्याय की गुहार

घटना के वक्त आसपास कई लोग उपस्थित थे लेकिन मोहम्मद अली की शिकायक की वजह से कोई भी मीना को बचाने के लिए आगे नहीं आया. मीना के परिवारवालों का कहना है कि कट्टरपंथी अली मोहम्मद ने धमकी दी है कि घर - दुकान छोड़कर भाग जाएं वरना हालात पाकिस्तान- बांग्लादेश जैसा कर देंगे. पीड़ित के बेटे ने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री कार्यालय में जाकर आत्महत्या कर लेना. वहीं आरोप है कि पुलिस पैसे लेकर आरोपी अली मोहम्मद को छोड़ दिया है. पीड़ित का यह भी आरोप है कि वह अब डरा हुआ है उसे बार-बार धमकी मिल रही है. बेटे ने बताया कि आरोपी जब से छूटा है उसके बाद से वह खुलेआम घूम रहा है और धमकियां दे रहा है.

पुलिस ने आरोपी को क्या गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिस समय अली मोहम्मद ने मीना गुप्ता पर हमला किया उस समय मोहल्ले के अन्य लोग भी वहां मौजूद थे लेकिन किसी ने उनकी सहायता नहीं की. हाल ही में मीना गुप्ता ने मोहम्मद के खिलाफ जादू-टोना को लेकर शिकायत दी थी. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई न करते हुए दोनों पक्ष को समझा दिया था. कार्रवाईन होने से अली मोहम्मद के हौसले बढ़ गए थे. 13 अगस्त को उसने मीना गुप्ता को अकेले दुकान पर बैठे देखा तो लोहे के रॉड से हमला कर दिया. इसके साथ उसने बुजुर्ग का गला दबाने की भी कोशिश की. 

calender
16 August 2024, 09:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो