Video Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी- कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें आईएस पूजा की मां हाथ में पिस्तौल लेकर किसानों को धमका रही है. ये घटना महाराष्ट्र के पुणे जिले के मुलशी तहसील में हुई.
सोशल मीडिया पर IAS पूजा खेडकर के बाद अब उनकी मां चर्चा में आ गई है.बताया जा रहा है कि जमीन ‘हड़पने’ की कोशिश में मनोरमा ने किसानों को धमकाया.
वायरल वीडियो में मनोरमा खेडकर को किसानों को धमकाते हुए पिस्तौल लहराते हुए दिखाया गया है. ऐसे में पूजा खेडकर की वजह से विवादों में आए इस परिवार से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें अब पूजा, पूजा के पिता के बाद मां सुर्खियों में आ गई हैं. वहीं एक अन्य वीडियो में मनोरमा खेड़कर को मीडिया के कैमरे को धक्का मारते देखा गया था.
IAS पूजा खेडकर पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने आरोप लगा, इसकी शिकायत हुई तो उनका पुणे से ट्रांफसर कर दिया गया. उन्होंने कई डिमांज भी की जो एक आईएस को नहीं मिलती है. इसके बाद उनकी एक चैट लीक हुई और फिर नकली दस्तावेज बनाकर UPSC में जमा करने का भी आरोप लगा गया है. इतना ही नहीं, विकलांग होने के दावे पर भी सस्पेंस बना हुआ है.
रिपोर्ट के अनुसार, IAS पूजा खेडकर मामले में PMO की भी नजर पड़ गई है. बताया जा रहा है कि PMO की तरफ से ट्रेनी IAS पूजा की रिपोर्ट मांगी गई है. वहीं IAS अधिकारियों को ट्रेनिंग देने वाले LBSNAA ने भी इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. ऐसे में खेडकर परिवार अब मुसीबत में फंसता नजर आ रहा है. First Updated : Friday, 12 July 2024