Viral Video: वड़ा पाव, जो मुंबई से लेकर गुजरात तक हर दिल की धड़कन है, अपने साधारण लेकिन लाजवाब स्वाद के लिए मशहूर है. इसे मसालेदार आलू और मुलायम पाव की जोड़ी के साथ खाया जाता है. लेकिन अहमदाबाद की एक सड़क किनारे दुकान पर इस डिश के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर वड़ा पाव के चाहने वालों का दिल टूट गया.
एक वायरल वीडियो में, एक वेंडर ने वड़ा पाव के बीच आइसक्रीम रखकर उसे बटर में फ्राई कर डाला. इस अनोखी रेसिपी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. वेंडर ने पहले पाव के बीच में आइसक्रीम का स्कूप रखा, फिर उसे तवे पर बटर के साथ सेंकने लगा. यह सब देखकर वड़ा पाव लवर्स के लिए यह किसी सदमे से कम नहीं था.
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
यह वीडियो @yadunathudyog नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे 65,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इसे देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "इसे खाने से अच्छा मैं मौत को गले लगा लूं." दूसरे ने कहा, "ऐसी हिमाकत करने वाले को नर्क में अलग से कढ़ाई में तला जाएगा." तीसरे ने मजाक में कहा, "भगवान, अब आप फिर से अवतार लीजिए."लोगों का कहना है कि वड़ा पाव को इस तरह बर्बाद करना किसी अपराध से कम नहीं है.
फूड एक्सपेरिमेंट या मजाक?
आजकल खाने-पीने के साथ नए प्रयोग करना एक ट्रेंड बन गया है. लेकिन हर एक्सपेरिमेंट पसंद नहीं आता. वड़ा पाव को इस तरह पेश करने पर लोग नाराज हैं. फूड लवर्स का मानना है कि ऐसी कोशिशें पारंपरिक स्वाद का मजाक बनाती हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
हालांकि इस प्रयोग ने आलोचनाएं बटोरी हैं, लेकिन वीडियो ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरीं. कुछ लोगों ने इसे मजाकिया नजरिए से लिया, तो कुछ ने इसे वड़ा पाव के साथ ज्यादती कहा. क्या इस तरह के एक्सपेरिमेंट फूड क्रिएटिविटी के लिए अच्छे हैं, या ये हमारी फूड हेरिटेज के साथ खिलवाड़ हैं? First Updated : Saturday, 30 November 2024