अगर आप भी हैं Doraemon के फैन तो सुने 9 भाषाओं में गाया गया इसका थीम सॉन्ग, कोरियाई आर्टिस्ट ने बटोरी जमकर सुर्खियां

सोशल मीडिया पर इन दिनों डोरेमोन कार्टून के थीम सॉन्ग से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें 5 माउथ ऑर्केस्ट्रेटर डोरोमोन के थीम सॉन्ग को 9 अलग - अलग भाषाओं में गा रहे हैं.

डोरेमोन (Doraemon) एक ऐसा पॉपुलर कार्टून शो है जिसको बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी पसंद करते हैं. यह कार्टून भारत में ही नहीं बल्कि देश के हर कोने में देखा जाता है. इस कार्टून की पॉपुलैरिटी इस बात से भी देखी जा सकती है कि दुनियाभर में हर कोई डोरेमोन के थीम सॉन्ग से वाकिफ है और गाते भी हैं.  बता दें कि डोरेमोन का प्रसारण अलग - अलग देशों में उनकी भाषाओं में किया जाता है. 

सोशल मीडिया पर इन दिनों डोरेमोन कार्टून के थीम सॉन्ग से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें 5 माउथ ऑर्केस्ट्रेटर डोरोमोन के थीम सॉन्ग को 9 अलग - अलग भाषाओं में गा रहे हैं. खास बात यह है कि इन माउथ ऑर्केस्ट्रेटर ने डोरेमोन के इस गाने को रिक्रिएट ही नहीं बल्कि संगीत भी खुद ही गाया है. 

वह इस गाने की हर एक लाइन को 9 अलग - अलग भाषाओं में गाते हैं जिसको सुनकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा. इस वीडियों को YouTube पर MayTree नाम के चैनल पर शेयर किया गया है. बता दें कि यह एक कोरियाई ग्रुप है जो दुनियाभर में अपने कमाल के गायन अंदाज से मशहूर है.

वीडियो में आप देखेंगे की इस डोरेमोन थीम सॉन्ग की शुरूआत सबसे पहले फ्रेंच भाषा, फिर कोरियाई भाषा, चीनी भाषा, वियतनामी भाषा, लैटिन स्पेनिश भाषा, जापानी भाषा, बास्क भाषा और फिर सबसे आखिर में वह हिंदी भाषा से इस गाने को खत्म करते हैं. 

इंटरनेट पर लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, यूजर्स ने तारीफों के पुल बांध दिए. हर देश के लोगों ने इस ग्रुप के टेलेंट की सराहना की. बता दें कि आमतौर पर विदेशी लोग हिंदी का साफ तौर से उच्चारण नहीं कर पाते हैं लेकिन इन लोगों ने गाने को हिंदी भाषा में एकदम सही और ठीक ढंग से गाया है. 

calender
30 September 2023, 05:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो