आईआईटी बॉम्बे में एक नया 'मेहमान' आया, उसे देखते ही सब चिल्ला उठे
IIT Bombay परिसर में वन्यजीवों का आना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी यहां तेंदुए और अन्य जंगली जानवर देखे जा चुके हैं। यह परिसर पवई झील के पास स्थित है, जहां पहले से ही Crocodiles की अच्छी खासी आबादी मौजूद है. Natural environment and greenery से घिरे होने के कारण यहां वन्यजीवों का आना स्वाभाविक है। हाल की घटनाओं ने फिर से इंसानों और वन्यजीवों के सहअस्तित्व को लेकर चर्चा छेड़ दी है.

Viral Video: आईआईटी बॉम्बे के कैंपस में एक बड़ा मगरमच्छ खुलेआम घूमता नजर आया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. यह घटना तब प्रकाश में आई जब मगरमच्छ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. बताया जा रहा है कि यह मगरमच्छ पास की पवई झील से भटक कर परिसर में घुस आया था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मगरमच्छ को सबसे पहले परिसर के एक रास्ते पर देखा गया था. वहां मौजूद छात्रों और कर्मचारियों ने इसे दूर से देखा और वन विभाग को सूचित किया.
रिपोर्ट के अनुसार, आईआईटी सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी ताकि मगरमच्छ किसी को नुकसान न पहुंचा सके. यह वीडियो X पर @rushikesh_agre_ नामक यूजर ने पोस्ट किया था. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया, आईआईटी बॉम्बे के पवई कैंपस में मगरमच्छ देखा गया.
झील में छोड़ने की योजना
वन विभाग के अधिकारियों ने मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से पकड़ने और उसे वापस पवई झील में छोड़ने की योजना बनाई. विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून के दौरान जल स्तर बढ़ने के कारण मगरमच्छ अक्सर अपने प्राकृतिक आवास से बाहर आ जाते हैं. RAWW के संस्थापक और अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि यह मगरमच्छ मादा हो सकती है जो अंडे देने के लिए घोंसला तलाश रही है.
🚨 Crocodile spotted in IIT Mumbai, Powai Lake, yesterday night. pic.twitter.com/hN6ei5plyV
— Mumbai Rains (@rushikesh_agre_) March 24, 2025
वीडियो हो गया वायरल
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए इस वीडियो को बहुत ही सारे लोगों ने देख लिया. नेटिज़ेंस इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं, जबकि कुछ उन्हें आईआईटी बॉम्बे का नया 'अतिथि' कह रहे हैं.