हे भगवान: मां को पकौड़े बनाने में हुई देरी तो भड़का नशेड़ी बेटा, गुस्से में जला दिया घर
Viral News: ओडिशा के बाणपुर गांव में नशे में धुत एक युवक ने मामूली बहस के बाद अपना आपा खो दिया और पूरे घर को आग के हवाले कर दिया. पकौड़े बनाने में देरी को लेकर हुए विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि तीन कमरों का मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
Odisha Fire Incident: ओडिशा के बाणपुर गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने नशे में धुत होकर अपनी मां और भाई से मामूली बहस के बाद पूरे घर को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में तीन कमरों का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. विवाद पकौड़े बनाने में देरी को लेकर हुआ.
पकौड़े बनाने में देरी पर भड़का बेटा
आपको बता दें कि यह घटना गुरुवार शाम की है, जब वार्ड नंबर 11 के निवासी माधव बिस्वाल और उनके छोटे भाई गणेश्वर बिस्वाल शराब के नशे में घर लौटे. घर लौटते ही माधव ने अपनी मां से पकौड़े बनाने को कहा. पकौड़े बनाने के दौरान गलती से बैटर में ज्यादा पानी पड़ गया, जिससे पकौड़े बनाने में देरी हुई. इसी बात को लेकर माधव भड़क गया और अपनी मां और छोटे भाई गणेश्वर से झगड़ा करने लगा.
मां और छोटे भाई पर हमला
वहीं आपको बता दें कि माधव का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने अपनी बुजुर्ग मां पर हमला कर दिया. डर के मारे मां और छोटे बेटे ने घर छोड़कर भागना ही उचित समझा. कुछ देर बाद जब वे घर लौटे तो देखा कि माधव ने पूरे घर में आग लगा दी थी. इस आग में तीन कमरों का मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस
आग लगने की जानकारी मिलते ही नीलगिरि अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर पूरी तरह जल चुका था. इसके बाद नीलगिरि पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया.
मां का बयान
बताते चले कि घटना के बाद दोनों बेटों की मां ने पुलिस को दिए बयान में बताया, ''मेरे बड़े बेटे माधव ने कल रात मुझसे पकौड़े बनाने के लिए कहा. जब मैंने पकौड़े बनाने की तैयारी की तो गलती से घोल में ज्यादा पानी पड़ गया, जिससे पकौड़े बनाने में देरी हो गई. इस बात पर उसने मुझ पर और मेरे छोटे बेटे पर हमला किया. हम दोनों ने डर के मारे घर छोड़ दिया. जब हम वापस लौटे तो देखा कि उसने घर को आग के हवाले कर दिया है.''
पुलिस का बयान
इसके अलावा आपको बता दें कि नीलगिरि पुलिस ने बताया, ''हमें अग्निशमन विभाग से सूचना मिली कि दो भाइयों के बीच झगड़ा हुआ है और एक ने अपने घर में आग लगा दी है. मौके पर पहुंचने पर दोनों भाई नशे में धुत मिले. फिलहाल दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. सौभाग्यवश इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.''