बांग्लादेश में ट्रेन की छत पर लेटकर REEL बनाता दिखा इंडियन व्लॉगर, VIDEO देख भड़के यूजर्स
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है, जिसमें एक भारतीय व्लॉगर को बांग्लादेश की तेज रफ्तार ट्रेन के इंजन पर स्टंट करते हुए देखा जा सकता है. यह जोखिम भरी हरकत न केवल खतरनाक है, बल्कि कई देशों में गैरकानूनी भी मानी जाती है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में एक भारतीय व्लॉगर बांग्लादेश की तेज रफ्तार ट्रेन के इंजन की छत पर चढ़कर वीडियो बनाता हुआ नजर आ रहा है. इस खतरनाक गतिविधि को 'ट्रेन सर्फिंग' कहा जाता है, जो न केवल जानलेवा है बल्कि कई देशों में यह गैरकानूनी भी है. वीडियो में व्लॉगर को बिना किसी सुरक्षा उपाय के ट्रेन की छत पर लेटे हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
आपको बता दें कि वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने व्लॉगर की जमकर आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, ''यह बेहद लापरवाह हरकत है! महज व्यूज के लिए कोई अपनी जान को इस तरह जोखिम में कैसे डाल सकता है?'' एक अन्य ने कहा, ''क्या यह हमारे युवाओं के लिए सही उदाहरण है?'' कई लोगों ने व्लॉगर की इस हरकत को ''पागलपन'' करार दिया.
19 मिलियन से अधिक व्यूज
वहीं आपको बता दें कि यह वीडियो अब तक 19 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि, लोकप्रियता के बजाय इस वीडियो ने व्लॉगर को आलोचनाओं का शिकार बना दिया है. लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकतें युवाओं को गलत दिशा में प्रेरित कर सकती हैं.
खुद की जान को खतरे में डालने का ट्रेंड
इसके अलावा आपको बता दें कि ट्रेन सर्फिंग जैसे खतरनाक स्टंट युवाओं में तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. हालांकि, इस तरह के वीडियो बनाने के चक्कर में कई बार लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स के लिए अपनी जान को जोखिम में डालना न केवल गैरजिम्मेदाराना है बल्कि दूसरों के लिए भी बुरा उदाहरण पेश करता है.