महात्मा गांधी की तस्वीर वाली बीयर देख भड़के भारतीय, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

रूस के बीयर ब्रांड Rewort ने महात्मा गांधी की तस्वीर अपनी पैकेजिंग पर इस्तेमाल की, जिससे भारतीयों में गहरी नाराजगी फैल गई. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से हस्तक्षेप की मांग करते हुए इसे गांधी जी के सिद्धांतों का अपमान बताया.

रूस के बीयर ब्रांड Rewort ने महात्मा गांधी की तस्वीर को अपने पैकेजिंग पर इस्तेमाल किया, जिसके बाद से ही विवाद खड़ा हो गया. जैसे ही इस बीयर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, भारतीय नागरिकों में आक्रोश फैल गया. 

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

समाजसेवी श्री सुपर्णो सत्पथी ने इस बीयर की तस्वीर को ट्विटर (X) पर साझा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की. उन्होंने पीएम मोदी से ये मुद्दा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने उठाने का आग्रह भी किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि मेरी प्रधानमंत्री @narendramodi जी से विनम्र अपील है कि वे अपने मित्र @KremlinRussia_E से इस मामले पर बात करें. रूस का Rewort ब्रांड महात्मा गांधी के नाम पर बीयर बेच रहा है… 

लोगों ने की ब्रांड के बहिष्कार की मांग

महात्मा गांधी जीवनभर शराब के विरोधी रहे थे, ऐसे में उनके नाम और तस्वीर को शराब की बोतल पर देख भारतीय नागरिकों में गहरी नाराजगी है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से दखल देने की अपील की है. लोगों का कहना है कि गांधी जी की छवि का व्यावसायिक इस्तेमाल करना बेहद निंदनीय है और इस पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. एक यूजर ने लिखा- यह चौंकाने वाला और अस्वीकार्य है. एक रूसी ब्रूअरी 'Rewort' बीयर को 'Mahatma G.' नाम से बेच रही है, जो महात्मा गांधी के सिद्धांतों और भारत के मूल्यों का अपमान है. मैं प्रधानमंत्री @narendramodi और @DrSJaishankar से इस मुद्दे को @mfa_russia के साथ उठाने का आग्रह करता हूं. गांधी जी शराब का ब्रांड नहीं हैं… यह तुरंत बंद होना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा- मोदी जी, देखिए हमारे राष्ट्रपिता के नाम का किस तरह इस्तेमाल किया जा रहा है, कृपया इसे गंभीरता से लें. 

भारत सरकार से कार्रवाई की मांग

ये विवाद सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और भारतीय नागरिकों की भावनाएं आहत हो रही हैं. कई लोग रूसी ब्रांड के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं और सरकार से इस मामले को उच्चस्तर पर उठाने की अपील कर रहे हैं. अब यह देखना बाकी है कि भारत सरकार इस पर क्या कदम उठाती है. 

calender
14 February 2025, 03:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो