सांता पर मंहगाई की मार, बग्घी छोर कचरा ढोने वाला कंटेनर से घूमने को मजबूर

सोशल मीडिया पर क्रिसमस से पहले एक बेहद मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूसरों को गिफ्ट बांटने वाला सांता ही गरीबी की मार झेलता नजर आया.

calender

दुनिया में क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 25 दिसंबर को ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार क्रिसमस मनाया जाएगा. क्रिसमस का जिक्र करते हुए सांता का नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है! बच्चे तो सांता का इंतजार करते हैं, क्योंकि वह उन्हें गिफ्ट्स देता है. भले ही हमें यह पता हो कि सांता असल में हमारे ही परिवार के सदस्य होते हैं, लेकिन बच्चों के लिए वह एक खास संत होते हैं जो उनकी इच्छाएं पूरी करते हैं.

सांता का काम है लोगों की विश पूरी करना. वह बच्चों की पसंद के गिफ्ट्स लेकर आता है. आमतौर पर सांता को हिरणों की बग्घी में बैठे हुए, बड़े पेट, लंबे सफेद बाल और दाढ़ी के साथ लाल रंग के कपड़े पहने हुए देखा जाता है. लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि सांता की लाइफस्टाइल पर भी महंगाई का असर पड़ा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से ऐसा ही कुछ लगता है.

भारत में हो सकता है ऐसा  

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स सांता की ड्रेस में नजर आया. उसके साथ एक और शख्स था, जो खुद भी सांता का ही रूप धरे हुए था. इस वीडियो में यह दोनों सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दिए, लेकिन उनके पास हिरण की बग्घी नहीं थी. इसके बजाय, यह गरीब सांता बकरी को हांकते हुए दिखाई दिए और बग्घी की जगह वह कचरा ढोने के लिए इस्तेमाल होने वाले कंटेनर में बैठे थे.

लोगों ने जमकर लिए मजे  

जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, तो यह तेजी से वायरल हो गया. लोगों ने इस पर मजेदार टिप्पणियां कीं. एक ने लिखा, "जब सांता को बजट की समस्या होती है तो ऐसा होता है." वहीं, एक और ने कहा, "गरीबी ने सांता को भी नहीं बख्शा." कई लोगों ने इस वीडियो को क्रिसमस से पहले अपने दोस्तों और परिवार को हंसाने के लिए शेयर किया. First Updated : Saturday, 21 December 2024