कांग्रेस नेता की चॉकलेट में मिला कीड़ा, वीडियो हो रहा वायरल, कैडबरी ने दिया जवाब
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस बीच ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को महाराष्ट्र प्रदेश यूथ कांग्रेस (मीडिया सेल) के अध्यक्ष अक्षय जैन ने अपने एक्स पर पोस्ट किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी कैडबरी चॉकलेट में कीड़ा नजर आते हुए दिखाई दे रहा है.
Viral Video: महाराष्ट्र प्रदेश यूथ कांग्रेस (मीडिया सेल) के अध्यक्ष अक्षय जैन ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया कि उन्हें कैडबरी चॉकलेट में 'कृमि जैसा कीड़ा' मिला है. जैन ने लिखा, ' मुझे मेरी कैडबरी टेम्पटेशन रम में कीड़े जैसा कृमि मिला! मैं कई सालों से इसका वफादार ग्राहक रहा हूं, लेकिन यह अब तक का मेरा सबसे बुरा अनुभव है. बेहद निराश हूं @CadburyWorld कृपया इस पर ध्यान दें!' इसके बाद उन्होंने के अन्य ट्वीट में कहा, 'बहुत खराब ग्राहक सहायता! अब तक का सबसे बुरा अनुभव.'
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय जैन के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कैडबरी ने कहा, 'नमस्कार, मोंडेलेज इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में कैडबरी इंडिया लिमिटेड) उच्चतम गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने का प्रयास करता है, और हमें यह बताते हुए खेद है कि आपको अप्रिय अनुभव हुआ.'
Found a worm-like insect in my Cadbury Temptation Rum! I've been a loyal customer for years, but this is worst experience ever. Highly disappointed @CadburyWorld please address this! #Pune@DairyMilkIn @MDLZ @Cadbury5Star #chocolate #Cadbury #FoodSafety #Disappointed pic.twitter.com/lAm5ZQDUFA
— Akshay Jain (@AkshayJainIYC) September 19, 2024
कैडबरी ने दिया जवाब
इस बीच कंपनी ने आगे कहा, 'हमें आपकी चिंता का समाधान करने में सक्षम बनाने के लिए, कृपया हमें [email protected] पर लिखें और अपना पूरा नाम, पता, फोन नंबर और खरीदारी विवरण प्रदान करें. हमें आपकी शिकायत पर कार्रवाई करने में सक्षम बनाने के लिए हम इन सभी विवरणों का अनुरोध करते हैं. धन्यवाद, उपभोक्ता वार्तालाप, मोंडेलेज़ इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में कैडबरी इंडिया लिमिटेड),'
'एक अन्य यूजर ने भी ऐसा ही अनुभव साझा किया'
इस बीच, एक अन्य यूजर ने भी ऐसा ही अनुभव साझा किया. जैन की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए यूजर ने लिखा, 'मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ. डेयरी मिल्क में कीड़ा मिला. अगर आप इसे फ्रीज करके खाते हैं तो यह दिखाई नहीं देता. इसलिए फ्रोजन कैडबरी चॉकलेट न खाएं.