Viral Viedo: गाड़ी है या चूल्हा? कार की बैटरी से बनाई गर्मा-गर्म पूरियां, खबर पढ़कर चकरा जाएगा आपका भी सिर
Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स इलेक्ट्रिक कार की बैटरी से इंडक्शन चलाकर कड़ाही में पूरियां तलता हुआ नजर आ रहा है. कार से जुड़ा इंडक्शन कुकर बढ़िया तरीके से काम कर रहा है. इस अनोखे जुगाड़ पर लोग अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Viral video: सोशल मीडिया पर आपने कई तरह की वायरल वीडियो देखी होंगी. जैसे डांस की, जुगाड़ या फिर स्टंटबाजी की वीडियो... जो अक्सर देखते ही देखते ही इंटरनेट पर छा जाती है. जिसमें रील बनाने का बुखार इन दिनों ज्यादातर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. काफी बार लोग अजीब हरकतें करते हुए सोशल मीडिया पर कंटेंट डाल देते हैं, ताकि उनका वीडियो वायरल हो जाए. ऐसे में हालहीं में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स इलेक्ट्रिक कार की बैट्री का ऐसे इस्तेमाल कर रहा है जिसे देखकर तो कोई भी हैरान रह जाए.
खैर इलेक्ट्रिक कार को जब इंजीनियर्स ने बनाया होगा, तो इसका मकसद पेट्रोल-डीजल की खपत कम करना और पर्यावरण को नुकसान से बचाना था. लेकिन, एक शख्स ने इस तकनीक का इस्तेमाल जुगाड़ लगाते हुए अनोखे अंदाज में किया. उसने अपनी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी का उपयोग इंडक्शन कुकर चलाने और उसमें पूरियां तलने के लिए किया.
ईवी बैटरी से चलाया इंडक्शन कुकर
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में एक शख्स अपनी इलेक्ट्रिक कार के सामने कुर्सी लगाकर बैठा है. उसके सामने एक मेज पर इंडक्शन कुकर रखा हुआ है, जिस पर वह पूरियां तल रहा है. मजेदार बात यह है कि इंडक्शन कुकर को कार की बैटरी से चलाया जा रहा है. बैटरी की पावर से कुकर अच्छी तरह काम कर रहा है और पूरियां शानदार तरीके से फूल रही हैं.
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींचा. एक शख्स ने लिखा, "इसके बाद ईवी कार ने अपनी मां से जाकर कहा होगा कि मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया गया है. एक अन्य ने मजाकिया अंदाज में कहा, "अगले वीडियो में भाई गाड़ी को धक्का मारता हुआ दिखेगा."