Viral Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ, जिसमें दो महिलाएं भरतनाट्यम कर रही हैं और उनके पीछे एक हाथी ताल से ताल मिलाते हुए झूमता नजर आ रहा है. यह वीडियो लाखों लोगों को आकर्षित कर चुका है और कई लोगों ने इसे नाचते हुए हाथी का जश्न माना. लेकिन क्या यह सच में खुशी की अभिव्यक्ति है, या फिर यह हाथी के तनाव को दर्शाता है?
हाथी का झूमना: खुशी या तनाव?
इस वायरल वीडियो में, दो महिलाएं खुले मैदान में भरतनाट्यम कर रही हैं और उनके पीछे एक हाथी खंभे से बंधा हुआ झूम रहा है. दर्शकों ने इसे एक खुशहाल हाथी के नृत्य के रूप में देखा. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे हाथी नाचने में महिलाओं का साथ दे रहा हो. वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं और हजारों लोगों ने इस पल को शेयर किया.
लेकिन भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान ने इस वीडियो के पीछे की सच्चाई को उजागर किया. कासवान ने स्पष्ट किया कि हाथी का यह झूमना खुशी का संकेत नहीं है, बल्कि यह तनाव का संकेत हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह स्टीरियोटाइपिक व्यवहार का हिस्सा है, जिसे बंदी हाथी अक्सर तनाव, ऊब या अप्राकृतिक परिस्थितियों के कारण दिखाते हैं.
क्या होता है स्टीरियोटाइपिक व्यवहार?
स्टीरियोटाइपिक व्यवहार एक तरह का असामान्य और बार-बार किया जाने वाला व्यवहार है जो अक्सर बंदी जानवरों में देखा जाता है. इसमें सिर हिलाना, इधर-उधर घूमना, या बार-बार एक ही हरकतें करना शामिल होता है. यह व्यवहार तब देखा जाता है जब हाथी या अन्य जानवरों को अत्यधिक तनाव, उबाऊ या अप्राकृतिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है.
कासवान ने यह भी चेतावनी दी कि जानवरों को इंसानों के जैसे व्यवहार करते हुए दिखाना गलत है. इससे उनके असली दर्द और संघर्ष को नजरअंदाज किया जाता है. जब हाथी प्राकृतिक आवास से दूर, बंधे हुए होते हैं, तो उनकी इन हरकतों का उद्देश्य नृत्य नहीं होता, बल्कि यह उनके मानसिक और शारीरिक तनाव को दर्शाता है.
क्या यह एक चुनावी ट्रिक है?
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है. कुछ लोग इसे मनोरंजन का एक साधन मान रहे हैं, जबकि वन्यजीव विशेषज्ञ इस पर चिंता जताते हुए इसे बंदी जानवरों के इलाज और उनके अधिकारों पर ध्यान देने की आवश्यकता बताते हैं. यह वीडियो इस तथ्य को उजागर करता है कि हमें बंदी जानवरों के व्यवहार को समझने और उनके असली दर्द को पहचानने की जरूरत है.
जब हम इस वायरल वीडियो को देख रहे हैं, तो हमें यह समझना चाहिए कि हाथी की हरकतें नृत्य नहीं बल्कि एक मानसिक और शारीरिक स्थिति का संकेत हो सकती हैं. यह हमें यह भी याद दिलाता है कि हमें जानवरों के व्यवहार को मानवीय दृष्टिकोण से देखना बंद करना होगा और उनकी असल परेशानियों पर ध्यान देना होगा. First Updated : Thursday, 28 November 2024