दुनिया में कई अजीबोगरीब तथ्य और परंपराएं हैं, जिनके बारे में लगभग सभी लोग अनजान हैं. ऐसा ही एक देश है इथियोपिया, जो बाकी दुनिया के मुकाबले 8 साल पीछे है. यदि आप 2025 में इथियोपिया जाते हैं, तो वहां पहुंचने पर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप 2017 में पहुंच गए हैं.
इथियोपिया की इस "समय यात्रा" का कारण है वहां का इथियोपियाई कैलेंडर, जो ग्रेगोरियन कैलेंडर से अलग है. ग्रेगोरियन कैलेंडर का इस्तेमाल पूरी दुनिया करती है, लेकिन इथियोपिया ने अब तक अपना पारंपरिक कैलेंडर नहीं बदला. इथियोपियाई कैलेंडर ग्रेगोरियन कैलेंडर से 8 साल पीछे है.
इथियोपियाई कैलेंडर की एक और खासियत यह है कि इसमें साल के 12 महीने नहीं होते, बल्कि 13 महीने होते हैं. 12 महीने हर एक 30 दिन के होते हैं. 13वां महीना साल के बचे हुए दिनों का होता है और इसे पूरा किया जाता है.
इथियोपिया की इस परंपरा के कारण वहां जाने वाले पर्यटकों और काम करने वालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. तारीख और साल देखने के बाद उसे ग्रेगोरियन कैलेंडर में बदलना पड़ता है. हर बार खरीदारी या बिल बनाते समय, तारीख और समय का अंतर समझना जरूरी हो जाता है.
इथियोपिया को अफ्रीका का सबसे पुराना स्वतंत्र देश माना जाता है. इसने अपनी परंपराओं को संजोकर रखा है और आधुनिक बदलावों को पूरी तरह नहीं अपनाया है. इथियोपिया का कैलेंडर सिस्टम इसे दुनिया में अनोखा और बेहद दिलचस्प बना दिया है.
First Updated : Sunday, 05 January 2025