पंजाब की जसप्रीत को जर्मनी में हुआ प्यार, धर्म बदलकर दुश्मन देश के लड़के से किया निकाह

Viral News: भारतीय पंजाब की जस्प्रीत कौर ने उस वक़्त सभी को हैरान कर दिया जब उसने पाकिस्तान जाकर असलान से निकाह कर लिया.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

मोहब्बत ना तो हद और ना ही सरहद देखती है. इसकी ताज़ा मिसाल सीमा ने सचिन के लिए पाकिस्तान छोड़कर दी है. इसके अलावा भारत से पाकिस्तान गई अंजू की कहानी भी कुछ इसी तरह के मसलों से उलझी हुई है. इनके अलावा एक और भारतीय महिला ने उस वक़्त सभी को हैरान कर दिया जब उसने इस्लाम क़बूल कर ‘दुश्मन देश’ के लड़के से शादी कर ली. 

कहानी की शुरुआत भारतीय पंजाब से होती है. लड़की के पिता पंजाब के लुधियाना शहर के रहने वाले हैं, हालाँकि अब वो जर्मन रहते हैं. ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक़ जसप्रीत कौर नाम की लड़की की मुलाक़ात यहाँ पर एक पाकिस्तानी लड़के से हुई, जिसका नाम अली अरसलान है. यहीं पर दोनों दोस्त बन गए थे. इसी दौरान अरसलान ने जसप्रीत को पाकिस्तान आने की दावत दी. 

ख़बरों में दावा किया जा रहा है कि जसप्रीत कौर ने 16 जनवरी को धार्मिक यात्रा के मक़सद से पाकिस्तान पहुँची थी. इसी दौरान वो फिर अरसलान से मिली और यहीं पर उसने इस्लाम क़बूल करने के बाद अरसलान से निकाह भी कर लिया. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़ जामिया हनफिया सिलायलकोट में सीनियर पार्लियामेंटेरियन हाफ़िज़ साहिबज़ादा हामिद रजा के द्वारा इस्लाम क़बूल किया है और अपना नाम जैनब रख लिया है. 

16 जनवरी को पाकिस्तान पहुँचने वाली जसप्रीत को 15 अप्रैल तक सिंगल एंट्री वीजा जारी किया गया है. ज़ैनब (जसप्रीत कौर) के पास भारतीय पासपोर्ट है जो उसने जर्मनी के म्यूनिख में प्राप्त किया था.

बता दें कि कुछ महीने पहले अंजू नाम की एक लड़की पाकिस्तान पहुँच गई थी और वहाँ पर उसने अपने दोस्त नसरुल्लाह से शादी कर ली थी. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी. अंजू पाकिस्तान जाने से पहले ही शादीशुदा थी और उसके बच्चे भी थे. उन सब की परवाह किए बग़ैर वो पाकिस्तान गई थी. हालाँकि अंजू 29 नवंबर को भारत वापस आ गई है.

calender
22 February 2024, 05:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो