गाय की चमड़ी से बना बैग रखने पर जया किशोरी सोशल मीडिया पर घिरीं

Jaya Kishori News: देश की जानी मानी आध्यात्मिक उपदेशक और गायिका जया किशोरी से कुछ दिन पहले एयरपोर्ट पर एक महंगे ब्रांडेड बैग के साथ नजर आईं थी. जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस कस्टमाइज्ड डिओर बैग की कीमत 2 लाख रुपये से अधिक है, जिसकी वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

calender

Jaya Kishori News: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो अक्सर चर्चा का विषय बन जाते हैं. इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने नई बहस को जन्म दिया है. यह वीडियो  देश की जानी मानी आध्यात्मिक उपदेशक और गायिका जया किशोरी से जुड़ा है. दरअसल, कुछ दिन पहले, जया किशोरी एयरपोर्ट पर एक महंगे ब्रांडेड बैग के साथ नजर आईं थी. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  इस कस्टमाइज्ड डिओर बैग की कीमत 2 लाख रुपये से अधिक है, जिसकी वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. जया किशोरी, जो भौतिकवाद से दूर रहने और वैराग्य का उपदेश देती हैं, उनपर लोग उल्टा व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं. 29 साल की जया किशोरी जिस ‘डिओर बुक टोट’ बैग के साथ दिखीं, उस पर यह दावा किया जा रहा है कि उसे बनाने में गाय की चमड़ी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे वह विवादों के घेरे में आ गईं हैं. 

वीडियो पर कई यूजर्स ने किए कमेंट्स 

सोशल मीडिया पर जया किशोरी के इस  वीडियो पर यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.  इस बीच  एक एक्स यूजर, वीना जैन, ने लिखा, 'बवाल बढ़ने के बाद जया किशोरी ने अपना वीडियो सोशल मीडिया से हटा लिया है. वह खुद तो गैर-भौतिकवाद का प्रचार करती हैं और भगवान कृष्ण की भक्त होने का दावा करती हैं. एक और बात: डिओर बछड़े के चमड़े का इस्तेमाल करके बैग बनाता है.'

वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'जया किशोरी लोगों को भौतिकवादी न बनने की सलाह देती हैं, फिर भी वह खुद 2 लाख रुपये से अधिक की कीमत वाले लग्जरी बैग का इस्तेमाल कर रही हैं.  सभी उपदेशक ऐसे ही होते हैं, जो धर्म का इस्तेमाल पैसे कमाने और शानदार जीवन जीने के लिए करते हैं.'

जया किशोरी की लाइफस्टाइल पर खड़े किए सवाल 

एक यूजर ने बताया कि जया किशोरी खुद को झोपड़ी में रहने वाला बताती हैं और अपने अनुयायियों को पैसे के पीछे न भागने की सलाह देती हैं, जबकि वह 2 लाख रुपये का बैग खरीदती हैं. हैंडबैग में चमड़े के इस्तेमाल पर भी आलोचना हो रही है. एक अन्य यूजर ने कहा, 'गाय की पूजा करने का उपदेश देने वाली उपदेशक एक ऐसी कंपनी का बैग इस्तेमाल कर रही हैं, जो गाय के चमड़े से उत्पाद बनाती है.'

जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को कोलकाता में हुआ था.  उन्होंने छोटी उम्र में ही आध्यात्म की ओर झुकाव दिखाया और आज वह देश की एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता, गायिका और प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में जानी जाती हैं, जो सादा जीवन जीने का संदेश देती हैं. First Updated : Monday, 28 October 2024

Topics :