Viral VIDEO: चुनावी माहौल है, ऐसे में नेता अपने चुनावी क्षेत्रों में जाकर लोगों से खुद को वोट देने की अपील कर रहे हैं. हालांकि कुछ जगहों पर उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में एक ऐसा मामला बिहार में सामने आया है. जहां नीतीश कुमार की पार्टी के नेता को कुर्सी बैठा लिया और उन्हीं सवाल करने शुरू कर दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जहानाबाद से मौजूदा सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जब लोगों के बीच प्रचार के लिए गए तो उन्हें अजीब तरह के विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल लोगों ने उनसे 5 साल हिसाब मांगना शुरू कर दिया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जेडीयू सांसद कुर्सी पर बैठे हैं और सिर्फ हाथ मल रहे हैं.