वाह रे कलयुगी मां! पेट में ही कर दिया बेटी का सौदा, रूह कंपा देगी कहानी बच्ची की दास्तां

कलयुग में आए दिन कई ऐसी घटनाएं होती हैं जो इंसानियत को शर्मसार कर देती है. ऐसी ही घटना टेक्सास की एक महिला से जुड़ी सामने आई है. इस महिला ने अपनी अजन्मी बच्ची का सौदा करने की कोशिश की लेकिन उसके रिश्तेदार ने पोल खोल दी. इस घटना ने मां की ममता को शर्मसार कर दिया है. चलिए क्या है पूरा मामला जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

उस मासूम ने अभी इस दुनिया में अपने कदम भी नहीं रखे थे कि उसकी माँ ने उसकी बोली लगा दी. यह दिल दहला देने वाला मामला तब सामने आया जब एक महिला ने अपनी अजन्मी बेटी को बेचने के लिए कई कपल्स से ऑनलाइन बातचीत की. उसने अपने रिश्तेदार के जरिए फेसबुक पर पोस्ट करवाई कि उसकी अजन्मी बेटी को गोद लेने के इच्छुक लोग संपर्क करें. इस महिला की शर्त थी कि जो सबसे ज्यादा पैसा देगा, वही इस बच्ची का नया "मालिक" बनेगा. हालांकि, महिला ने अपनी अजन्मी बच्ची का सौदा करने की कोशिश की और इसका खुलासा होते ही उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल,  यह दिल दहला देने वाला मामला ह्यूस्टन का है, जहां 21 साल की जुनिपर ब्रायसन नामक महिला ने अपनी बेटी को बेचने के लिए फेसबुक पर पोस्ट डलवाकर सात कपल्स के साथ सौदेबाजी की. महिला ने अपने बच्चे के लिए एक रकम तय की थी और उससे कम में सौदा करने से इनकार कर दिया.

रिश्तेदार ने खोली पोल

जुनिपर की इस शर्मनाक हरकत का पता उसके एक रिश्तेदार की वजह से चला, जिसने उसके इरादों पर शक होने पर पुलिस को सूचित किया. रिश्तेदार ने बताया कि महिला ने उससे संपर्क कर एक ऐसे व्यक्ति की तलाश में मदद मांगी, जो बच्चे को गोद लेना चाहता हो. शुरुआत में रिश्तेदार उसकी मदद को तैयार था, लेकिन बार-बार पैसे की मांग करने पर उसे शक हुआ. जुनिपर ने बच्चे के बदले में 150 डॉलर (करीब 12,000 रुपये) की मांग की, ताकि वो अपार्टमेंट और एक सस्ती कार खरीद सके और अपना खुद का काम शुरू कर सके. उसने वादा किया कि काम शुरू होने पर वह अपनी बच्ची को वापस ले लेगी, जो महज एक बहाना निकला.

बच्ची के जन्म के बाद भी सौदे का इंतजार

महिला ने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए 22 सितंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट भी करवाई. इसके दो दिन बाद 24 सितंबर को उसने बच्ची को जन्म दिया और हॉस्पिटल में ही सबसे ऊंची बोली लगाने वाले ग्राहक का इंतजार करती रही. इस बीच, रिश्तेदार ने पुलिस को सूचना दे दी, जिससे उसकी साजिश नाकाम हो गई.

सात कपल्स से की सौदे की बातचीत

पुलिस जांच में पता चला कि जुनिपर ने अपने रिश्तेदार द्वारा फेसबुक पर की गई पोस्ट पर कमेंट करने वाले कई लोगों से डायरेक्ट मेसेज में बातचीत की. एक चैट में उसने एक समलैंगिक कपल को हॉस्पिटल में आकर सौदा करने के लिए कहा. इस कपल ने जब कहा कि वे वकील के जरिए बच्ची को गोद लेना चाहते हैं, तो महिला भड़क गई और उनसे डील करने से इनकार कर दिया. जुनिपर ने कहा कि यदि सौदा करना है, तो पैसे पहले देने होंगे और 150 डॉलर से कम में वह सौदा नहीं करेगी. अंततः जब कपल ने देर से भुगतान करने की बात की, तो जुनिपर ने उन्हें ब्लॉक कर दिया.

calender
14 November 2024, 01:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो