गजब दबंगई! गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने के लिए कानून की उड़ाई धज्जियां, DCP ऑफिस के पीछे किया सेलिब्रेशन, वायरल हुआ वीडियो
कानपुर में एक गैंगस्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर ऐसा सेलिब्रेशन किया, जिसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. इस गैंगस्टर का गाड़ियों के काफिले के साथ डीसीपी ऑफिस के पीछे हूटर बजाते और स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस गैंगस्टर का नाम अजय ठाकुर, जिस पर 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
कानपुर में एक गैंगस्टर अजय ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड के जन्मदिन का है. उसने अपनी प्रेमिका के बर्थडे को खास बनाने के लिए 12 12 गाड़ियों के काफिले लेकर निकला था. इस दौरान वह डीसीपी ऑफिस के पीछे हूटर बजाते हुए सेलिब्रेशन करता नजर आ रहा है. हालांकि, गर्लफ्रेंड के जन्मदिन को खास बनाने के चक्कर में कानून की धज्जियां उड़ा दी. इस घटना का वीडियो उसने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था जो वायरल हो गया है.
46 सेकंड के इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यूजर्स ने इस घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि काली स्कॉर्पियो में बैठे गैंगस्टर ने काली फिल्म, बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियां और सायरन का इस्तेमाल कर कैसे कानून की धज्जियां उड़ाईं.
DCP ऑफिस के पीछे किया सेलिब्रेशन
यह घटना तब हुई जब गैंगस्टर ने अपनी काली स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो बनवाया और उसके बाद काफिले के साथ स्टंट करते हुए सड़क पर सायरन बजाए. इस काफिले में कुल 12 गाड़ियां शामिल थी, जिनमें से कई गाड़ियां बिना नंबर प्लेट के थी और काली फिल्में लगी थी, जो कानून का उल्लंघन करती है.
#कानपुर
— Simer Chawla (@Simerchawla20) January 7, 2025
12 गाडियों के काफिले में गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने निकला गैंगस्टर
काली फिल्म,बिना नंबर प्लेट,गाड़ियों की कतार यह सब किसी #VIP का प्रोटोकॉल नहीं बल्कि एक गैंगस्टर का वीडियो है जो हूटर बजाते हुए डीसीपी साउथ ऑफिस के पीछे पहुंचा
जमकर स्टंट करे,वीडियो बनाई और सोशल मीडिया… pic.twitter.com/oi6D6NbzMp
गैंगस्टर पर दर्ज है 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे
आपको बता दें कि गैंगस्टर के खिलाफ 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. लेकिन इसके बावजूद वह निडरता से यह सब कर रहा था. अब तक इस वीडियो को ढाई लाख से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रहे हैं. कई यूजर्स पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है.
लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने लिखा, "यह गैंगस्टर किसी VIP प्रोटोकॉल की तरह सायरन बजाते हुए डीसीपी ऑफिस के पीछे से निकलता है और कानून की अवहेलना करता है."