कानपुर में एक गैंगस्टर अजय ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड के जन्मदिन का है. उसने अपनी प्रेमिका के बर्थडे को खास बनाने के लिए 12 12 गाड़ियों के काफिले लेकर निकला था. इस दौरान वह डीसीपी ऑफिस के पीछे हूटर बजाते हुए सेलिब्रेशन करता नजर आ रहा है. हालांकि, गर्लफ्रेंड के जन्मदिन को खास बनाने के चक्कर में कानून की धज्जियां उड़ा दी. इस घटना का वीडियो उसने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था जो वायरल हो गया है.
46 सेकंड के इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यूजर्स ने इस घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि काली स्कॉर्पियो में बैठे गैंगस्टर ने काली फिल्म, बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियां और सायरन का इस्तेमाल कर कैसे कानून की धज्जियां उड़ाईं.
यह घटना तब हुई जब गैंगस्टर ने अपनी काली स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो बनवाया और उसके बाद काफिले के साथ स्टंट करते हुए सड़क पर सायरन बजाए. इस काफिले में कुल 12 गाड़ियां शामिल थी, जिनमें से कई गाड़ियां बिना नंबर प्लेट के थी और काली फिल्में लगी थी, जो कानून का उल्लंघन करती है.
आपको बता दें कि गैंगस्टर के खिलाफ 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. लेकिन इसके बावजूद वह निडरता से यह सब कर रहा था. अब तक इस वीडियो को ढाई लाख से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रहे हैं. कई यूजर्स पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है.
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने लिखा, "यह गैंगस्टर किसी VIP प्रोटोकॉल की तरह सायरन बजाते हुए डीसीपी ऑफिस के पीछे से निकलता है और कानून की अवहेलना करता है." First Updated : Wednesday, 08 January 2025