Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों से परेशान लोगों के लिए क्षत्रिय करणी सेना ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. सेना के प्रमुख राज शेखावत ने दावा किया है कि उनका संगठन ऐसे लोगों की रक्षा करेगा जिन्हें फिरौती या रंगदारी की धमकियां मिल रही हैं. करणी सेना ने यह पहल लोगों को सुरक्षा का आश्वासन देने और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए की है.
राज शेखावत ने इस घोषणा के साथ ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हत्या पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार और 111 रुपए का इनाम देने की बात दोहराई है. उन्होंने इस पहल को गैंगस्टर के आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम बताया है.
राज शेखावत ने एक वीडियो जारी कर कहा, "अगर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे भारत के किसी भी नागरिक से रंगदारी या फिरौती की मांग करते हैं, तो संबंधित व्यक्ति क्षत्रिय करणी सेना से तुरंत संपर्क कर सकता है." उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 7567681111 जारी करते हुए कहा कि धमकी मिलने पर इस नंबर पर सूचना दें. सेना इन मामलों में पीड़ितों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेगी और गैंगस्टर के गुर्गों का सामना करेगी.
राज शेखावत पहले भी चर्चा में आए थे जब उन्होंने गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हत्या करने वाले को 1 करोड़ 11 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर जेल के अंदर कोई कैदी भी लॉरेंस की हत्या करता है, तो उसे यह इनाम दिया जाएगा.
राज शेखावत ने लोगों से अपील की है कि वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों से डरें नहीं. उन्होंने कहा, "हम आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं. जरूरत पड़ने पर बस हमारे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें."
शेखावत का यह कदम गैंगस्टर के खिलाफ अभियान को मजबूत करने और लोगों को आत्मविश्वास देने का प्रयास माना जा रहा है.
First Updated : Monday, 18 November 2024