करणी सेना का ‘पुष्पा 2’ के निर्माताओं को अल्टीमेटम, 'शेखावत' नाम हटाने की मांग, Video वायरल

इंदौर में करणी सेना ने एक रेस्टोरेंट में केसरिया रंग की नैपकिन को लेकर विरोध जताया, इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया. रेस्टोरेंट मैनेजर ने सफाई दी कि यह ब्रांडिंग थीम का हिस्सा था, लेकिन करणी सेना ने नैपकिन हटाने की मांग की. इससे पहले करणी सेना ने फिल्म पुष्पा 2 में ‘शेखावत’ नाम के किरदार को लेकर आपत्ति जताई थी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

इंदौर में एक रेस्टोरेंट में केसरिया रंग की नैपकिन को लेकर करणी सेना के सदस्यों ने जमकर विरोध जताया. करणी सेना का आरोप है कि इस रंग का इस्तेमाल हिंदू धर्म का अपमान करने के लिए किया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें करणी सेना के कार्यकर्ता रेस्टोरेंट के मैनेजर से बहस करते दिख रहे हैं.

आपको बता दें कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने तब हंगामा खड़ा कर दिया जब उन्होंने वहां केसरिया रंग की नैपकिन देखी. करणी सेना के जिला अध्यक्ष अंकित तोमर के नेतृत्व में सदस्यों ने रेस्टोरेंट मैनेजर से जवाब तलब किया. वीडियो में एक कार्यकर्ता कहते हुए नजर आ रहा है, "आपने इसे मज़ाक बना दिया है. हिंदू धर्म के साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है?" 

'पुष्पा 2' पर भी करणी सेना की आपत्ति  

यह पहली बार नहीं है जब करणी सेना ने किसी मुद्दे पर विरोध जताया है. इससे पहले करणी सेना नेता राज शेखावत ने 'पुष्पा 2' के निर्माताओं को धमकी दी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में खलनायक का नाम 'शेखावत' रखकर क्षत्रिय समाज का अपमान किया गया है. राज शेखावत ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा था, *"‘पुष्पा 2’ फिल्म में ‘शेखावत’ नामक एक नकारात्मक किरदार दिखाकर फिर से क्षत्रिय समाज का अपमान किया गया है.

करणी सैनिक तैयार रहें, जल्द ही फिल्म के निर्माताओं को सबक सिखाया जाएगा." शेखावत ने फिल्म इंडस्ट्री पर आरोप लगाते हुए कहा, *"इस इंडस्ट्री ने बार-बार क्षत्रिय समाज को अपमानित किया है. यह सब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर हो रहा है, लेकिन हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे." 

फिल्म से 'शेखावत' नाम हटाने की मांग  

करणी सेना के नेता ने फिल्म निर्माताओं को कड़ा अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि ‘पुष्पा 2’ से ‘शेखावत’ नाम नहीं हटाया गया, तो करणी सेना आंदोलन के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है. *"अगर फिल्म से यह नाम नहीं हटाया गया, तो हम निर्माताओं को उनके घर में घुसकर सबक सिखाएंगे,"उन्होंने धमकी दी.  

हालांकि, इन धमकियों के बावजूद ‘पुष्पा 2’ के निर्माताओं ने फिल्म में कोई बदलाव नहीं किया. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं.  

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया  

इंदौर के रेस्टोरेंट विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कुछ लोग करणी सेना के समर्थन में हैं, तो कुछ इसे बेवजह का विवाद बता रहे हैं. वहीं, फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर भी दर्शकों के बीच उत्सुकता बनी हुई है, लेकिन करणी सेना की आपत्ति से फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ा है.  

calender
08 March 2025, 02:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag