score Card

Arvind Kejriwal dance video: बेटी की सगाई में दिखा केजरीवाल का डांसिंग अवतार, पुष्पा 2 के गाने पर मचाया धमाल

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपनी बेटी हर्षिता केजरीवाल की सगाई समारोह में अपनी पत्नी सुनीता के साथ फिल्म पुष्पा 2 के गाने पर शानदार डांस किया. सोशल मीडिया पर उनका यह डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Arvind Kejriwal dance video: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने शुक्रवार को अपने कॉलेज फ्रेंड संभव जैन से विवाह रचाया. इससे पहले शांगरी-ला इरोस होटल में सगाई समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता ने फिल्म पुष्पा 2 के गाने 'अंगारों का अंबर सा' पर धमाकेदार डांस कर समां बांध दिया. हरे रंग का कुर्ता पहने केजरीवाल के डांस मूव्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक अन्य वायरल क्लिप में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी भांगड़ा करते नज़र आ रहे हैं. शादी के बाद रिसेप्शन 20 अप्रैल को आयोजित होगा. हर्षिता और संभव की मुलाकात IIT दिल्ली में हुई थी. इस समारोह में मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, मीका सिंह जैसे चर्चित चेहरे भी मौजूद रहे. भाजपा नेता रेखा गुप्ता ने इस आयोजन को लेकर टिप्पणी की, "यह अच्छी बात है कि दिल्ली के लोगों के सामने सच्चाई सामने आ रही है."

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag