Khali's Cooking Video: 'द ग्रेट खली' ने दिखाई रेस्तरां में अपनी 'Cooking Skills', यूजर्स कर डाली मजेदार कमेंट्स की बारिश

Khali's Cooking Video: दलीप सिंह राणा जिनको 'द ग्रेट खली' के नाम से जाना जाता है. जो पेशे से कुश्ती की दुनिया के खलनायक हैं. उन्हें रिंग में अच्छों - अच्छों को आसानी से धूल चटाना बाखूबी आता है

Khali's Cooking Video: कहते हैं जिसका काम उसी को साजे, दूजा करे तो ठेंगा बाजे... यह कहावत आज की इस वीडियो पर एकदम ठीक बैठती है. दलीप सिंह राणा जिनको 'द ग्रेट खली' के नाम से जाना जाता है. जो पेशे से कुश्ती की दुनिया के खलनायक हैं. उन्हें रिंग में अच्छों - अच्छों को आसानी से धूल चटाना बाखूबी आता है. 

अब यह बात भी सही है कि एक कुश्ती करने वाले की खाने की डाइट भी काफी ज्यादा होगी. ऐसे लोगों को खाने से बेहद ही लगाव होता है और वह दबाकर भी खाते हैं, लेकिन क्या हो अगर यही खाने की बजाय खाना बनाने के लिए उतर जाएं तो.... दरअसल, खली का  "द ग्रेट खली ढाबा" नाम से एक रेस्टारेंट है जिसमें वह सोमवार को पहुंच गए और कुकिंग करने लगे. जी हां! कुकिंग जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है. 

आप भी देखिए खली की कुकिंग स्किल्स..

 

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेज आंच पर एक कड़ाही रखी हुई है, जिसके सामने हम सभी के पसंदीदा कुश्तीबाज  "द ग्रेट खली" अपनी कुकिंग स्कील्स दिखाने के लिए तैयार हैं. जिसको देखने के बाद उनके भोंचक्के हो जाते हैं.

होता यह है कि जैसी ही खली तेज आंच वाली कड़ाही जिसमें आग लगी होती है उसे उठाते हैं और वह उसे काबू में करने की कोशिश करते हैं लेकिन कहाड़ी में आग इतनी तेज होती है कि इनके हाथ को जलाने लगती है, जिसकी वजह से वह उस कड़ाही को नीचे ही छोड़ देते हैं. इस नज़ारे को देख वहां मौजूद काम करने वाले शेफ भी हंसने लगते हैं. 

इस वीडियो को देख उनके फैन्स काफी मज़ाकिया ढ़ंग से अपनी - अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जिसके चलते वीडियो को अब तक 69 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

calender
29 September 2023, 05:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो