King Tutankhamun: कौन था राजा तूतेनखामेन जिनकी कब्र खोदने वाले लोगों की हो गई थी मौत

King Tutankhamun:  प्राचीन समय में मिस्र के 18वें राजवंश के 11वें सम्राट राजा तूतेनखामेन थे. उनका जन्म 1346 ईसा पूर्व मिस्र के तत्कालीन राजधानी अखेता टेन में हुआ थी.  जब तूतेनखामेन का जन्म हुआ था तब मिस्र में इनका पारिवारिक साम्राज्य चारों तरफ विकसित था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

King Tutankhamun Unknow Facts: मिस्र की ऐतिहासिक कहानियां और ममी के किस्से हमेशा ही रोमांचक और रहस्य से भरे होते हैं. मिस्र पर कई फिल्में भी बनाई गई है। मिस्र के इतिहास में एक रोचक किस्सा राजा तूतेनखामेन का भी है,  वैज्ञानिकों ने तूतेनखामेन  के बारे में कई रिसर्च की है जो काफी दिलचस्प  है. तो चलिए जानते हैं.

9 साल की उम्र में राजा बने तूतेनखामेन-

राजा तूतेनखामेन ने बेहद कम यानी की 9 साल की उम्र में सत्ता संभाली और 337 से लेकर 1328 ईसा पूर्व साम्राज्य पर राज किया. कई वैज्ञानिकों के रिसर्च में कहा गया है कि तूतेनखामेन का रुतबे का पता इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब उनकी कब्र खोदी गई तो वो सही सलामत स्थिति में थे, इससे साफ जाहिर होता है कि उनके शव को दफनाने के समय रखरखाव के प्रति बेहद हद तक सावधानी बरती गई थी.

तूतनखामेन की कब्र खोदने वाले की हुई मौत-

शोधकर्ताओं द्वारा रिसर्च के दौरान जब तूतनखामेन के मकबरे की रिसर्च की गई तो कई दिलचस्प मामले सामने आई. जब राजा तूतनखामेन की कब्र खोदी जा रही थी तब कई लोगों का मौत हो गई थी, हालांकि इन लोगों की मौत की वजह अब तक सामने नहीं आई. इस हादसे के बाद लोगों के अंदर भय पैदा हो गया। 1922 में तूतनखामेन के बारे में रिसर्च की गई जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई है. कई लोगों का मानना है कि राजा तूतनखामेन की मौत एक श्राप था.

raja
तूतेनखामेन की कब्र

आपको बता दें कि राजा  तूतेनखामेन  की मौत को लेकर अलग-अलग बातें कही जाती है. कुछ लोगों का मानना है कि  तूतेनखामेन की हत्या की गई थी तो वही कुछ लोगों का कहना है कि शिकार के दौरान वो घायल हो गए जिससे उनकी मौत हो गई.

calender
30 June 2023, 03:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो