King Tutankhamun Unknow Facts: मिस्र की ऐतिहासिक कहानियां और ममी के किस्से हमेशा ही रोमांचक और रहस्य से भरे होते हैं. मिस्र पर कई फिल्में भी बनाई गई है। मिस्र के इतिहास में एक रोचक किस्सा राजा तूतेनखामेन का भी है, वैज्ञानिकों ने तूतेनखामेन के बारे में कई रिसर्च की है जो काफी दिलचस्प है. तो चलिए जानते हैं.
राजा तूतेनखामेन ने बेहद कम यानी की 9 साल की उम्र में सत्ता संभाली और 337 से लेकर 1328 ईसा पूर्व साम्राज्य पर राज किया. कई वैज्ञानिकों के रिसर्च में कहा गया है कि तूतेनखामेन का रुतबे का पता इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब उनकी कब्र खोदी गई तो वो सही सलामत स्थिति में थे, इससे साफ जाहिर होता है कि उनके शव को दफनाने के समय रखरखाव के प्रति बेहद हद तक सावधानी बरती गई थी.
शोधकर्ताओं द्वारा रिसर्च के दौरान जब तूतनखामेन के मकबरे की रिसर्च की गई तो कई दिलचस्प मामले सामने आई. जब राजा तूतनखामेन की कब्र खोदी जा रही थी तब कई लोगों का मौत हो गई थी, हालांकि इन लोगों की मौत की वजह अब तक सामने नहीं आई. इस हादसे के बाद लोगों के अंदर भय पैदा हो गया। 1922 में तूतनखामेन के बारे में रिसर्च की गई जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई है. कई लोगों का मानना है कि राजा तूतनखामेन की मौत एक श्राप था.
आपको बता दें कि राजा तूतेनखामेन की मौत को लेकर अलग-अलग बातें कही जाती है. कुछ लोगों का मानना है कि तूतेनखामेन की हत्या की गई थी तो वही कुछ लोगों का कहना है कि शिकार के दौरान वो घायल हो गए जिससे उनकी मौत हो गई. First Updated : Friday, 30 June 2023