Delhi Tenant Girl Spying Case: दिल्ली में शख्स ऐसी हरकत की है जिसको सुनकर आप चौंक जाएंगे. दिल्ली पुलिस ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, अपने घर में रह रही लड़की की जासूसी करता था. आरोपी ने बाथरूम से लेकर लड़की के बेडरूम में स्पाई कैमरे लगा रखे थे. पुलिस के अनुसार 30 साल के आरोपी ने चौंकाने वाली बाते कबूल की हैं. पुलिस के मुताबिक लड़की दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है.
लड़की मूल रूप से यूपी की रहने वाली है. आरोपी का नाम करण है, जो मकान मालिक का बेटा है. आरोपी बिल्डिंग की दूसरी फ्लोर पर रहता है. आरोपी ने लड़की को देखने के लिए बाथरूम से लेकर बेडरूम तक में स्पाई कैमरे लगा रखे थे. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसको अब गिरफ्तार कर लिया है.
कुछ दिन से पीड़िता को अपने व्हाट्सऐप पर गड़बड़ी नजर आ रही थी. उसने इसका जिक्र किसी एक्सपर्ट से किया. तब पता लगा कि व्हाट्सऐप अकाउंट को किसी और ने भी लॉगिन किया है. जिसके बाद पीड़िता ने लॉग आउट कर अपने फ्लैट की तलाशी ली. पीड़िता को बाथरूम के बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा दिखा. जिसके बाद फोन कर दिल्ली पुलिस को मौके पर बुला लिया.
पुलिस अधिकारी अपूर्व गुप्ता के मुताबिक बल्ब के होल्डर में कैमरे लगाए गए थे. युवती के कमरे पर विशेष तौर पर जांच के लिए एक अधिकारी को भेजा गया था. पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि वो अपने फ्लैट की चाबी मकान मालिक के बेटे करण को देती थी. जब भी बाहर जाती तो आरोपी अंदर मेंटेनेंस किए जाने की बात कहकर चाबी ले लेता था. आरोपी ने 3 महीने पहले कैमरे लगाए थे.
दोनों स्पाई कैमरों में एक मेमोरी कार्ड भी लगा मिला है. जिससे आरोपी डाटा निकालकर ट्रांसफर किया करता था. आरोपी पिछले कुछ दिन से लगातार पंखे या बिजली की दूसरी चीजें खराब होने का बहाना बनाकर चाबी ले रहा था. लेकिन उसने कभी शक नहीं किया. करण ने कबूल किया है कि उसने 3 कैमरे खरीदे थे। दो ही कैमरे फ्लैट में लगाए. आरोपी का लैपटॉप सीज कर लिया गया है. First Updated : Wednesday, 25 September 2024