score Card

गर्भवती पत्नी के लिए वकील ने छोड़ी 7.8 करोड़ की नौकरी, बॉस को दिया करारा जवाब

Viral News: निक ह्यूबर नामक शख्‍स ने वकील की कहानी एक्स पर शेयर की है. उन्‍होंने बताया कि, 'मैंने पिछले साल एक ऐसे व्यक्ति से बात की थी जिसने एक बड़ी प्रतिष्ठित लॉ फर्म में 5 साल बिताए थे.' इस वकील ने सालाना 900,000 डॉलर (₹7.8 करोड़) की ऊंची सैलरी होने के बावजूद नौकरी छोड़ दी, क्योंकि वह अपनी गर्भवती पत्नी के साथ रहना चाहता था.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Viral News: सोशल मीडिया पर एक प्रतिष्ठित लॉ फर्म में काम करने वाले वकील के नौकरी छोड़ने की कहानी खूब चर्चा में है. इस वकील ने सालाना 900,000 डॉलर (₹7.8 करोड़) की ऊंची सैलरी होने के बावजूद नौकरी छोड़ दी, क्योंकि वह अपनी गर्भवती पत्नी के साथ रहना चाहता था.

निक ह्यूबर नाम के शख्स ने इस वकील की कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर शेयर की. उन्होंने बताया कि यह वकील 32 साल का था और उसने आइवी लीग स्कूल से पढ़ाई की थी. वह दुनिया की टॉप लॉ फर्मों में से एक में काम करता था और मुकदमेबाजी के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चुका था. लेकिन इतनी बड़ी सैलरी के लिए उसे हर हफ्ते 80 घंटे से ज्यादा काम करना पड़ता था.

क्या है पूरा मामला?

जब उसकी पत्नी आठ महीने की गर्भवती थी, तब फर्म ने उसे दूसरे शहर में एक केस पर काम करने के लिए भेजने का आदेश दिया. वकील ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि वह अपनी पत्नी के प्रसव के समय को मिस नहीं कर सकता. लेकिन बॉस ने उसे काम जारी रखने का सुझाव दिया.

पत्नी को प्राथमिकता देकर छोड़ी नौकरी

वकील ने अपने ट्रांसफर ऑर्डर को मानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसे नौकरी छोड़नी पड़ी. अमेरिकी उद्यमी निक ह्यूबर ने इसे एक "दुखद सौदा" बताया, लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस फैसले का समर्थन किया.

लोगों की प्रतिक्रियाएं

  • एक यूजर ने मजाक में कहा, "वह हमेशा एक और बच्चा पैदा कर सकता था, लेकिन वह केस दोबारा नहीं लड़ सकता था!"
  • दूसरे यूजर ने लिखा, "यह दुखद नहीं है. उसने सही और नैतिक फैसला लिया. अब उसके पास परिवार के साथ समय बिताने और नए रास्ते खोजने का मौका है."
  • तीसरे यूजर ने कहा, "अगर उसने समझदारी से पैसे बचाए हैं, तो यह हार नहीं, बल्कि जीत है. वह अब जिंदगी का आनंद ले सकता है."
calender
28 February 2025, 06:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag