Ajab-Gazab: 'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई' ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. जब कोई मौत के मुंह से वापस आता है तो अक्सर यही कहावत बोली जाती है. ऐसा ही अजब-गज़ब मामला सामने आया है जिसमें यह कहावत एक दम सही बैठती है. दरअसल मामला थोड़ा अजीब है, जिसमें एक युवती को बिजली का करंट लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां पर उसको पता चला कि उसकी जान नकली नाखूनों की वजह से बची है.
लड़की को लगा इलेक्ट्रिक शॉक
हल्का फुल्का बिजली का झटका लगना वैसे तो आम बात होती है. लेकिन अगर वही झटकी तेज़ हो तो जान पर बन आती है. इसकी वजह से ना जाने रोज़ कितनी ही ज़िंदगियां खत्म हो जोती हैं. कई बार किसी को तेज़ करंट से पूरा शरीर झुलस जाता है तो कहीं पर कार्डियक अरेस्ट हो जाए या हार्ट अटैक भी आ जाता. वहीं कुछ केस में शरीर में छाले तक हो जाते हैं. लेकिन यहां मामला थोड़ा अलग है, दरअसल कॉलेज में पढ़ने वाली एक स्टूडेंट को काफी तेज बिजली का शॉक लगा, इसके बावजूद उसकी जान बच गई.
लाइट ठीक कर रही थी लड़की
रिपोर्टस के मुताबिक, ब्रिटेन में रहने वाली एक स्टूडेंट निकोल (21) वायरिंग कर रही थी. तभी उसको अचानक से बिजली का शॉक लगा जिसकी वजह से वो लगभग 4 फीट दूर जाकर गिरी. कुछ देर बेहोश रहने के बाद जब होश आया तो खुद को एक अस्पताल में पाया. जहां पर डॉक्टर ने उस लड़की की जान बचने की वजह बताई तो वह शोक्ड रह गई. डॉक्टर के मुताबिक, लड़की के आर्टिफिशियल नाखून की वजह से उसकी जान बची थी.
नकली नाखूनों ने बचाई जान
डॉक्टर ने बताया कि लड़की के हाथों में नकली नाखून लगे थे, जिसकी वजह से वह बच पाई है. अगर ये नाखून नहीं होते तो उसकी जान जानी लगभग पक्की थी. लंबे नाखूनो ने ज़्यादातर झटकों को सहन कर लिया. इसपर लड़की ने बताया कि कि मेरी मां मुझे मेरे नाखूनों को लेकर हमेशा डांटती थी, लेकिन जब पता चला कि इन्ही नाखूनों की वजह से मेरी जान बची है तो मेरी मां बहुत खुश हुई. First Updated : Monday, 31 July 2023