दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कलकत्ता थी. जिसको बाद में बदल दिया गया. इसके बाद 1911 में दिल्ली को भारत की राजधानी बनाया गया. वहीं एक तरफ कलकत्ता को भारत की राजधानी कहा जाता था लेकिन गर्मियों में राजधानी शिमला को बना दिया जाता था. इन सब के बीच एक दिन ऐसा था जिसमें एक दिन की राजधानी बना भारत का ये शहर.
इसको आसान शब्दों में कहा जा सकता है कि भारत की राजधानी एक दिन के लिए शिफ्ट की गई थी और जिस शहर में ये राजधानी शिफ्ट की गई थी, उस शहर का नाम इलाहाबाद (प्रयागराज) है.
साल 1858 में इलाहाबाद को एक दिन के लिए भारत की राजधानी बनाया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी दिन ईस्ट इंडिया कंपनी ने शहर में ब्रिटिश राजशाही को देश का प्रशासन सौंप दिया था.
उस दौरान इलाहाबाद नॉर्थ इंडिया के दूसरे शहरों में से था और उत्तर पश्चिमी क्षेत्र की राजधानी भी था. उस दौरान इलाहाबाद अंग्रेजों की सेना का बेस भी हुआ करता था और जहां पर अंग्रेजों ने बहुत समय काम भी किया था.
आपको बता दें कि पहले भारत कई राज्यों में बांटा गया और हर राज्य की अपनी राजधानी होती थी और हर इलाके के हिसाब से बिजनेस सेंटर और कल्चरल सेंटर बने होते थे.