Capital City Of India: एक दिन के सीएम की तरह ही...एक दिन की राजधानी बना था भारत का ये शहर!

Capital City Of India: जैसा ही हम सब जानते हैं कि भारत की राजधानी नई दिल्ली है. इससे पहले भी कई बार भारत की राजधानी को बदला गया है. नायक फिल्म में जैसे एक दिन का सीएम बनाया गया था वैसे ही भारत के एक शहर को एक दिन की राजधानी बनाया गया था.

calender
1/5

Capital City Of India

दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कलकत्ता थी. जिसको बाद में बदल दिया गया. इसके बाद 1911 में दिल्ली को भारत की राजधानी बनाया गया. वहीं एक तरफ कलकत्ता को भारत की राजधानी कहा जाता था लेकिन गर्मियों में राजधानी शिमला को बना दिया जाता था. इन सब के बीच एक दिन ऐसा था जिसमें एक दिन की राजधानी बना भारत का ये शहर.

2/5

Capital City Of India

इसको आसान शब्दों में कहा जा सकता है कि भारत की राजधानी एक दिन के लिए शिफ्ट की गई थी और जिस शहर में ये राजधानी शिफ्ट की गई थी, उस शहर का नाम इलाहाबाद (प्रयागराज) है.

3/5

Capital City Of India

साल 1858 में इलाहाबाद को एक दिन के लिए भारत की राजधानी बनाया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी दिन ईस्ट इंडिया कंपनी ने शहर में ब्रिटिश राजशाही को देश का प्रशासन सौंप दिया था.

4/5

Capital City Of India

उस दौरान इलाहाबाद नॉर्थ इंडिया के दूसरे शहरों में से था और उत्तर पश्चिमी क्षेत्र की राजधानी भी था. उस दौरान इलाहाबाद अंग्रेजों की सेना का बेस भी हुआ करता था और जहां पर अंग्रेजों ने बहुत समय काम भी किया था.

5/5

Capital City Of India

आपको बता दें कि पहले भारत कई राज्यों में बांटा गया और हर राज्य की अपनी राजधानी होती थी और हर इलाके के हिसाब से बिजनेस सेंटर और कल्चरल सेंटर बने होते थे.