रसोई में शेर की एंट्री! जब दीवार पर बैठा 'जंगल का राजा', देखें वायरल Video

गुजरात के अमरेली जिले में एक जंगली शेर अचानक एक घर की रसोई में घुस गया और 2 घंटे तक दीवार पर बैठा रहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें शेर टॉर्च की रोशनी में कैमरे की ओर घूरता नजर आया. गांव में इससे पहले भी शेरों की आवाजाही देखी गई है, जबकि देश के अन्य हिस्सों में तेंदुओं के घरों में घुसने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

गुजरात के अमरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक जंगली शेर अचानक एक घर की रसोई में घुस गया और दो घंटे तक वहां की दीवार पर बैठा रहा. ये नजारा इतना चौंकाने वाला था कि घर के सदस्य नींद से जागते ही डर के मारे घर छोड़कर भाग निकले. पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये घटना अमरेली के कोवाया गांव की है, जहां रहने वाले मुलुभाई रामभाई लखनात्रा के घर में ये घटना घटी. शेर छत में बनी एक खुली जगह से घर में प्रवेश हुआ और सीधे रसोई की दीवार पर जा बैठा. जैसे ही परिवार को शेर की मौजूदगी का पता चला, उन्होंने गांववालों को जानकारी दी और मदद मांगी.

जब रसोई में बैठा मिला ‘जंगल का राजा’

शेर को सबसे पहले मुलुभाई के घर के किचन में देखा गया. वो दीवार पर बैठा हुआ था और बाहर की ओर झांक रहा था. एक ग्रामीण ने जब टॉर्च से उसकी ओर रोशनी डाली, तो शेर ने पलटकर सीधा कैमरे की ओर देखा. उसकी आंखें अंधेरे में चमक रही थी और ये पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जो अब तेजी से वायरल हो चुका है.

दो घंटे की दहशत के बाद शेर को भगाया 

करीब 2 घंटे तक शेर उसी दीवार पर बैठा रहा. गांववालों और वन विभाग की टीम के हस्तक्षेप के बाद उसे सुरक्षित तरीके से वहां से हटाया गया. एक ग्रामीण ने बताया कि शुक्र है कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. एक रिपोर्ट के अनुसार, कोवाया गांव के बाजार क्षेत्र में कम से कम 5 अन्य शेरों को घूमते हुए देखा गया था. ऐसा माना जा रहा है कि इन शेरों में से एक पास के जंगल से भटक कर गांव में घुस आया और लखनात्रा के घर में घुस गया.

बता दें कि ये पहला मामला नहीं है. इसी साल फरवरी में, भानगर-सोमनाथ हाईवे पर एक एशियाई शेर के अचानक सड़क पर आने से ट्रैफिक करीब 15 मिनट तक रुका रहा था. इसके अलावा, अमरेली जिले में एक पुल पार करते हुए शेर को भी देखा गया था, जहां गाड़ियां तब तक रुकी रहीं जब तक शेर आगे ना निकल जाए.

दिल्ली में तेंदुए की एंट्री से मची थी अफरातफरी

इससे पहले, अप्रैल 2024 में उत्तर दिल्ली के वज़ीराबाद इलाके में एक तेंदुआ घर में घुस आया था और 3 लोगों को घायल कर दिया था. वहीं, 2016 में जगतपुर क्षेत्र में भी एक वयस्क तेंदुआ गांव में भटक आया था, जिसे बाद में राजाजी नेशनल पार्क, उत्तराखंड भेज दिया गया था.

calender
04 April 2025, 01:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag