सेल्फी के चक्कर में गवाई जान! चलती बाइक से शख्स खींच रहा था फोटो, तभी हुआ खतरनाक हादसा
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दो शख्स की चलती बाईक पर सेल्फी लेने के चक्कर से मौत हो गई. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि हाईवे पर दोनों चलती बाईक पर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तभी किसी से उनकी टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया.
Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी- कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें दो शख्स चलती बाईक पर सेल्फी ले रहे थे. दोनों में से किसी ने भी नियमों का पालन न करते हुए हैलमेट नहीं लगाया था.
ये वायरल वीडियो महाराष्ट्र के धुले-सोलापुर हाईवे पर बीड बाईपास का है. जहां दोनों किसी चीज से टक्कर लग गई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसको देख कर हर कोई हैरान हो रहा है.
हादसे में 1 की मौत एक घायल
वायरल वीडियो में हाई-वे पर दो लोग बाइक से सफर करते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच पीछे बैठा शख्स वीडियो रिकॉर्ड करने लगा. वीडियो रिकॉर्ड करने के दौरान वह सेल्फी लेना चाहता था. इसके लिए उसने अपने बाइक चला रहे शख्स को भी देखने के लिए कहा. लेकिन जैसे ही शख्स ने पीछे मुड़कर देखा वैसे ही उसकी किसी चीज से टक्कर हो गई. जिसके बाद हादसे में 1 की मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह घायल है.
रील के चक्कर में गई जान
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाइक चला रहा शख्स बगल में घूमकर मोबाइल में देखने लगा, तभी ये खतरनाक हादसा हो गया. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि हादसा कैसे हुआ? वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों बाइक से बुरी तरह गिर पड़े. फोन दूर जा गिरा. कुछ देर तक ऐसे ही पड़ा रहा, तभी एक शख्स मदद के लिए पहुंचा और दोनों को उठाया.
लोगों ने वीडियो पर दी प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर मौतद का खौफनाक वीडियो देखकर हर किसी का दिल दहल गया.जिसके बाद लोगों ने वीडियो पर अपनी- अपनी प्रतिक्रियाएं दी. जिसमें से एक यूजर ने लिखा इन्होंने ना तो हेलमेट पहना है और ना ही नियमों का पालन कर रहे हैं. बाइक चलाते वक्त सेल्फी ले रहे हैं तो ऐसी घटनाएं होंगी ही. वहीं दूसरे शख्स ने कहा कि रील जिंदगी लील रही, ऐसा लग रहा जैसे लोग खुशी-खुशी खुदकुशी कर रहे हैं.एक ने लिखा कि इसीलिए कहा जाता है कि कोई गाड़ी छोटी हो या बड़ी लेकिन कभी भी ड्राइवर को डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए.