Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अजीब होती है, जहां कब क्या देखने को मिल जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. लोग कई तरह की अजीब और मजेदार हरकतें करते हैं और उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं. कुछ वीडियो तो इतने अलग होते हैं कि वह वायरल हो जाते हैं.
अब तक आपने कई बार केला खाया होगा, लेकिन आपने कभी नाइफ और फोर्क के साथ केला खाने का तरीका देखा है? हाल ही में एक महिला ने यही किया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला नाइफ और फोर्क के साथ केला खाने का तरीका दिखा रही है. वह सबसे पहले एक प्लेट में रखा केला दिखाती है और बताती है कि अगर नाइफ और फोर्क के साथ केला खाना हो, तो पहले दोनों छोर को काट लेना चाहिए. फिर वह नाइफ और फोर्क की मदद से केले के छिलके को धीरे-धीरे हटाती है. आगे वह यह भी बताती है कि केला हमेशा लेफ्ट साइड से खाकर, राइट साइड की ओर छोटे-छोटे टुकड़ों में खाना चाहिए.
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @arpita__jaiswal नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. कैप्शन में लिखा, 'इतनी देर में तो हम गरीब लोग खा पीकर पचा भी लेते हैं.' इस वीडियो को अब तक 4 लाख 89 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं.
वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई सही, हम लोग गरीब हैं.' दूसरे ने लिखा, "लोग कहते रहते हैं कि अमीरों के पास टाइम नहीं होता है?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "इतना ड्रामा क्यों करना है?" First Updated : Monday, 23 December 2024