look Back 2023: YouTube में इस साल सबसे ज्यादा क्या देखा, जानिए रिपोर्ट...

look Back 2023: साल 2023 में भारतीयों ने सबसे ज्यादा क्या देखा इसकी लिस्ट आ चुकी है. आईये बताते है कौन- कौन इस लिस्ट में शामिल हुआ है.

calender

look Back 2023: यूटयूब से कई सारे लोग जुड़े हुए है. ये एक ऐसा प्लेटफोर्म है. जो लोगो की कई तरह से मदद करता है. आज के समय में अगर आपको किसी भी तरीके की जानकारी लेनी है तो आप यूटयूब का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूटयूब एक ऐसा माध्यम बन गया है. जो बच्चों से लेकर हर वर्ग के लोगों के लिए काम आता है. इससे कई सारी चीजों के बारे में आप आसानी से जानकारी ले सकते हैं. 


यूटयूब 

गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यूट्यूब पर साल 2023  में भारतीयों ने हर 60 सेकंड के अंदर कम से कम 500 घंटे का कंटेट अपलोड किया जाता है. हर मिनट इस प्लेटफार्म लाखों लोग विडियो डालते है. साथ ही करोड़ो लोग हर मिनट अलग-अलग विडियो देख रहे है. रिसर्च में पता लगा की लोग लाइव स्ट्रीम वीडियो सबसे ज्यादा देखते हैं.

Chandrayaan-3 Mission Soft-landing LIVE Telecast

आपको बता दें, की यूट्यूब पर साल 2023 में सबसे ज्यादा देखने वाली वीडियो  Chandrayaan-3 Mission Soft-landing LIVE Telecast देखा गया है. इस वीडियो पर 8.6 मिलियन यूजर्स एक समय पर लाइव जुड़े हुए थे. यूट्यूब की एकमात्र ऐसी लाइव वीडियो स्ट्रीम थी जिसमें  कई सारे लोग एक साथ एक समय पर जुड़े थे. इस समय इस वीडियो पर 79 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं.

ट्रेंडिंग वीडियो

यूट्यूब पर साल 2023 में सबसे ज्यादा देखा वीडियो “Men on Mission” है. जो की राउंड टू हैल चैनल से अपलोड किया गया था. ये चैनल भारत में फनी वीडियोज के लिए मशहूर हैं. तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर UPSC - Stand Up Comedy Ft. Anubhav Singh Bassi, Daily Vloggers Parody by CARRYMINATI और  Sasta Big Bosss 2 | Parody | Ashish Chanchlani है.

इसके अलावा, Checkmate बाय Harsh Beniwal, द वायरल फीवर चैनल से अपलोड की गई Sandeep Bhaiya | New Web Series | EP 01 | Mulyankan, टेक्नो गेमर्स की I Stole Supra from Mafia House | GTA 5 Gameplay #151 और BB Ki Vines | Angry Masterji Part 16 भी यूट्यूब पर ट्रेंडिंग रही है. दसवें नंबर पर स्टैंडअप कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु की Health Anxiety वीडियो है. इस वीडियो को 19 मिलियन से ज्यादा लोग द्वारा देखा जा चुका है.  First Updated : Monday, 18 December 2023