पति देखता रहा, पत्नी को घसीटते हुए उठा ले गए कुछ लोग... वायरल हुआ वीडियो

राजस्थान के बालोतरा में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. लव मैरिज से नाराज परिजनों ने युवती को पति के सामने ही जबरदस्ती गाड़ी से खींचकर ले जाने की हिम्मत दिखाई. हाईकोर्ट से सुरक्षा मिलने के बावजूद यह वारदात हुई, जिसने पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर युवती के साथ क्या हुआ पूरी कहानी जानने के लिए पढ़ें खबर.

calender

Viral Video: राजस्थान के बालोतरा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां लव मैरिज करने वाली एक युवती को उसके परिजनों ने जबरदस्ती पति के सामने ही अपहरण कर लिया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि युवती को टैक्सी से घसीटकर निकाला गया और मारपीट करते हुए गाड़ी में डालकर ले जाया गया.

मंदिर जाते वक्त हुई वारदात

बालोतरा थाने के प्रभारी बाबूलाल ने जानकारी दी कि यह घटना शुक्रवार की है. सिवाना की रहने वाली युवती ने बालोतरा के एक युवक से लव मैरिज की थी. शादी के बाद दोनों को हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस सुरक्षा भी दी गई थी. बावजूद इसके, शुक्रवार शाम जब पति-पत्नी अपने परिजनों के साथ बालाजी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी यह वारदात हुई.

युवती के पति ने बताया कि वे अपनी टैक्सी में शनिदेव मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि अचानक एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी टैक्सी को टक्कर मारकर रोक लिया. गाड़ी से उतरे लोग युवती को जबरन टैक्सी से बाहर घसीटने लगे. विरोध करने पर उनके परिवार वालों के साथ भी मारपीट की गई. इसके बाद बदमाश युवती को स्कॉर्पियो में डालकर फरार हो गए.

शादी के बाद भी सुरक्षित नहीं पति-पत्नी

युवती के पति ने बताया कि उन्होंने 11 नवंबर को आर्य समाज में शादी की थी. शादी के बाद उन्हें अपने परिवार से खतरा था, इसलिए उन्होंने हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की. कोर्ट के आदेश पर उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया था, लेकिन घटना के समय उनके साथ कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. एडवोकेट हेतल चारण ने बताया कि शादी करने और कोर्ट से सुरक्षा मिलने के बाद भी युवक-युवती सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने इस घटना को पुलिस प्रशासन की लापरवाही बताया.

वीडियो से हुआ खुलासा

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार लोग युवती को जबरन टैक्सी से खींच रहे हैं. वीडियो में मारपीट की घटना भी दर्ज हुई है.

पुलिस ने की जांच शुरू

बालोतरा थाने के प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच में जुट गई है. युवती के पति ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि उनकी पत्नी को सुरक्षित वापस लाया जा सके. इस घटना ने लव मैरिज करने वाले जोड़ों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. कोर्ट से सुरक्षा मिलने के बावजूद ऐसी वारदात होना चिंता का विषय है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और युवती को कब तक बरामद किया जा सकेगा. First Updated : Saturday, 23 November 2024