Madonna Health: चंद घंटों में बैक्टीरिया इंफेक्शन से हो जाती है मौत,  पॉप सिंगर मैडोना के मामले से समझे इस बीमारी के लक्षण

Madonna bacterial infection: बैक्टीरिया इंफेक्शन एक ऐसा  इंफेक्शन   है जिससे इंसान मौत का शिकार हो जाता है.  हाल ही में अमेरिका के पॉप सिंगर मैडोना भी इस गंभीर  बैक्टीरिया इंफेक्शन  का शिकार हो गई है. सिंगर फिलहाल ICU में भर्ती कराया गया है.  

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Madonna Health Update: 64 वर्ष की अमेरिका पॉप सिंगर मैडोना, चेरिश प्रोग्राम के दौरान गंभीर बैक्टीरियल इन्फेक्शन का शिकार हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमेरिका पॉप सिंगर मैडोना की हेल्थ का जानकारी उनके मैनेजर गाई ओसरी ने दी है. हालांकि मैडोना के स्वास्थ्य में अब सुधार देखने को मिल रहा है. डॉक्टरों की देखरेख में सिंगर का इलाज चल रहा है। लेकिन अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि सिंगर को किस बैक्टीरिया का इंफेक्शन हुआ है. लेकिन ये बैक्टीरिया जानलेवा है जो शरीर के कई अंगों को प्रभावित कर सकता है.

 बैक्टीरिया इंफेक्शन कैसा होता है-

ज्यादातर बैक्टीरिया हानिकारक होते हैं.  बैक्टीरिया किसी कीड़े के काटे या फिर सर्जिकल घाव से ये त्वचा के जरिए शरीर के अंदर घुस जाते हैं.  इसके अलावा हवा के जरिए, या दूषित भोजन करने या फिर शारीरिक संबंध बनाने के दौरान भी शरीर के अंदर घुस जाते हैं.  बैक्टीरिया होने से बुखार, खांसी, सांस लेने में समस्या, पसीना और ठंड लगना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान सीने में दर्द होना बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लक्षण है. इस संक्रमण के इलाज के लिए एंटीबायोटिक का इस्तेमाल किया जाता है. ये दवाइयां बैक्टीरिया को मारकर उन्हें आगे बढ़ने से रोकती है.

बैक्टीरियल इंफेक्शन
बैक्टीरिया इंफेक्शन

सेप्सिस है जानलेवा-

सेप्सिस बेहद खतरनाक और जानलेवी बीमारी है दो शरीर में किसी बीमारी से होती है. सेप्सिस  इंसान को तब अटैक करती है जब शरीर में कोई संक्रमण होता है.  ये बैक्टीरिया प्रतिरक्षा प्रणाली को नष्ट करके शरीर के ऊतकों और अंगों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर देती है. इस बीमारी के लक्षण का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है क्योंकि इसके लक्षणों को मामूली बीमारी समझ कर टाल दिया जाता है. स्पेटिक शॉक और ऑर्गन फेलियर से इंसान की मौत भी हो जाती है. हर साल साइलेंट किलर से लगभग 52,0000 लोग मर जाते हैं.

calender
30 June 2023, 05:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो