महाकुंभ 2025: 'हार्ले डेविडसन' पर सवार होकर पहुंचे बुलेट बाबा, तस्वीरें हुईं VIRAL
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में संत-महात्माओं के कई रंग रूप देखने को मिल रहे हैं. ऐसे ही एक महात्मा कुंभ में बाइक से पहुंचे हैं. बता दें कि बुलेट वाले बाबा महाकुंभ को लेकर काफी उत्साहित और खुश नजर आ रहे हैं, वह महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए अपनी बाइक से पहुंचे हैं.
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो चुका है. पहले ही दिन 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम तट पर पवित्र अमृत स्नान किया. यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु और साधु-संत अपनी आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं. इस वर्ष के महाकुंभ में बुलेट वाले बाबा ने अपनी हार्ले डेविडसन पर पहुंचकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
हार्ले डेविडसन पर पहुंचे बुलेट वाले बाबा
आपको बता दें कि बुलेट वाले बाबा इस बार महाकुंभ को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. वह अपनी हार्ले डेविडसन बाइक पर सवार होकर अमृत स्नान के लिए संगम तट पहुंचे. उनकी यह खास एंट्री श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बाबा का कहना है कि वह धर्म और अध्यात्म के प्रचार के लिए इस तरह अनोखे अंदाज में शामिल होते हैं.
महाकुंभ के अन्य अद्भुत नज़ारे
वहीं आपको बता दें कि महाकुंभ 2025 में कई अन्य साधु-संतों की अनोखी झलक भी देखने को मिल रही है. एक अन्य साधु हाथ में डमरू लिए ध्यान मुद्रा में बैठे नजर आए, जिनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. नागा साधुओं की दिव्य छटा और सन्यासियों के अनोखे वेशभूषा भी इस धार्मिक मेले में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
पौराणिक मान्यता और कल्पवास का महत्व
इसके अलावा आपको बता दें कि पौराणिक मान्यता के अनुसार, संगम तट पर स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. श्रद्धालु यहां एक माह तक नियमपूर्वक कल्पवास करते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने कल्पवासियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. कल्पवास की शुरुआत पौष पूर्णिमा से हो चुकी है.