Gadchiroli Bus Viral Video: आमतौर पर बारिश के मौसम में आपने लोगों को सड़कों पर छाता लगाकर जाते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी छाता लगाकर किसी को बस चलाते हुए देखा है. आपको यह बात शायद आजीब लग रही होगी लेकिन ऐसा हकीकत में हुआ है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बारिश के मौसम में एक बस ड्राइवर ड्राइविंग कर रहा है और उसके एक हाथ में छाता नजर भी नजर आ रहा है. आखिर उसने बस चलाते समय छाता क्यों पकड़ा हुआ है इस बारे में भी हम आपको बताते हैं.
दरअसल, यह वीडियो महाराष्ट्र के गढ़चिरौली का है जहां इन दिनों काफी तेजी से बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते बस की छत लीक करने लगी, जिसके कारण वहां से पानी टपक रहा था. इस वजह से ड्राइविंग सीट र भी पानी बार - बार टपक रहा था, जिससे ड्राइवर को बस चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. इस वजह से ड्राइवर ने एक जुगाडू तरीका अपनाया और अपने दिमाग के एक नमूना यहां दिखाया और एक हाथ से स्टीरिंग और एक हाथ में छाता पकड़े चल दिए अपने काम पर. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह भी है कि जिस तरह से वह ड्राइविंग कर रहा है उससे काफी हादसे हो सकते है.
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया वैसे ही देखा - देख लोगों के कमेंट्स आने शुरु हो गए. जिसमें से मुबंई कांग्रेस ने इस वीडियो पर ट्वीट करते हुए सरकार पर सीधा निशाना साधा है. वहीं कई यूजर्स भी इस पर अपनी - अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जिसमें से एक ने लिखा - पैसेंजर हैं भगवान के भरोसे. First Updated : Friday, 25 August 2023